0

चर्च मैदान पर मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग प्रतियोगिता आयोजित: कासा ने एक तरफा मुकाबले में बालाघाट को 3-0 से हराया – Sehore News

शहर के चर्च मैदान पर रविवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग के अंतर्गत रविवार को एक मैच खेला गया। जिसमें कासा क्लब ने बालाघाट को 3-0 से हरा दिया। इस मैच में दोनों ही टीम ने अटैकिंग गेम का प्रदर्शन किया।

.

कासा की टीम ने चौथे मिनट में पहला गोल दागा

कासा टीम के स्ट्राइकर जे हाकिब ने मैच शुरू होने के चौथे मिनट में पर ही पहला गोल कर दिया। इसके बाद मैच के अंतिम समय में निमिष दुग्गल ने 92वें मिनट और एस चंगलोई ने 97वें मिनट पर गोल किया। इस मैच में बालाघाट की टीम की ओर से कई गोल करने का प्रयास किया गया, लेकिन कासा क्लब के अटैकिंग गेम के आगे बेबस नजर आए।

इस मैच के दौरान में फुटबाल एसोसिएशन के सदस्य मनोज दीक्षित मामा, मैच कमिश्रर तौसिफ खान नीमच, मैच रैफरी गौर सिंह भोपाल, सहायक रैफरी पुनित निर्माण नीमच, ज्योति गौर सीहोर और तरुण चक्रवर्ती नैनपुर आदि ग्राउंड पर मौजूद थे।

वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित किया

इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्री दीक्षित ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का काफी योगदान रहा था। उन्होंने अपनी बुद्धि और अनुभव का इस्तेमाल करते हुए कई रियासतों में बंटे भारत को एकजुट किया था। जिस वजह से उनकी जयंती को हम एकता दिवस के रूप में भी मानते हैं। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचार युवाओं के लिए आज भी प्रेरणादायक हैं।

#चरच #मदन #पर #मधय #परदश #परमयर #लग #परतयगत #आयजत #कस #न #एक #तरफ #मकबल #म #बलघट #क #स #हरय #Sehore #News
#चरच #मदन #पर #मधय #परदश #परमयर #लग #परतयगत #आयजत #कस #न #एक #तरफ #मकबल #म #बलघट #क #स #हरय #Sehore #News

Source link