सर्दी से बचने लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।
निमाड़ अंचल में सर्द हवाओं का असर बढ़ने से शनिवार रात से ठंडक बढ़ गई है। इससे रात का तापमान गिर गया। न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। शनिवार की तुलना में रविवार को दिन-रात के तापमान में 2-2 डिग्री पारे में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनु
.
रविवार को सुबह वातावरण में कोहरे की धुंध और ठंडी हवाओं का असर रहा। शनिवार दिन में धूप निकली, लेकिन वातावरण में नमी बनी रही। शाम होते ही फिर सर्द हवाओं का असर तेज हो गया। जिससे रात का तापमान गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।
कृषि विज्ञान केंद्र में लगे तापमान इकाई के अनुसार चार दिन पूर्व 27 नवंबर को अधिकतम तापमान 30 व न्यूनतम 12.8 डिग्री रहा था, जो 1 नवंबर को कम होकर अधिकतम 27.7 व न्यूनतम 9.9 डिग्री पहुंच गया। वहीं इस अवधि में आद्रता भी 87 से कम होकर 65 प्रतिशत हो गई। कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक तापमान में कमी होने से गेहूं फसल बोवनी के लिए मौसम अनुकूल है। जितना तापमान गिरेगा उतना गेहूं की फसल की गुणवत्ता बेहतर होगी।
बड़वानी में कई जगह गर्म कपड़ों की दुकानें लग गई हैं।
आगामी दिनों में बढ़ेगी ठंड
कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. सुरेंद्रसिंह बड़ोनिया के अनुसार समुद्र किनारे बन रहे फेंगल तूफान का फिलहाल निमाड़ पर असर नहीं है। आगामी दिनों में असर की संभावना हो सकती है। वहीं दिसंबर के पहले सप्ताह से क्षेत्र में सर्दी का असर बढ़ने का अनुमान है।
चार दिन में ऐसे गिरा तापमान
दिनांक- अधिकतम- न्यूनतम
28 नवंबर- 30.0- 12.8
29 नवंबर- 30.4- 11.4
30 नवंबर- 29.5- 11.3
01 नवंबर- 27.7- 09.9
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbarwani%2Fnews%2Fminimum-temperature-came-down-to-9-degrees-demand-for-warm-clothes-increased-wheat-crop-will-benefit-134048188.html
#चलन #लग #सरद #हवए #नयनतम #तपमन #डगर #पर #आय #गरम #कपड़ #क #मग #बढ़ #गह #क #फसल #क #हग #फयद #Barwani #News