0

चल समारोह में 40 किलो का मुकुट किया धारण: राम ने तीर मारकर किया रावण का दहन, सांसद भारती पारधी समेत जनप्रतिनिधि रहे मौजूद – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में स्थित उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में शनिवार रात राम के हाथों रावण का दहन किया गया। इसके साथ ही प्रतीकात्मक रूप से मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले को भी जलाया गया।

.

इससे पहले, बारिश ने दशहरा के उत्साह में खलल पैदा किया। बावजूद रावण दहन देखने के लिए हजारों लोग मौजूद रहे। देर रात करीब 8.30 बजे भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान के साथ मैदान पर पहुंचे। यहां उन्होंने परिक्रमा कर रावण को अग्निबाण मारा। इसके बाद बारी-बारी से रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण का पुतला जल गया।

मुख्य मार्गों से निकला चल समारोह

महावीर सेवादल समिति की ओर से चल समारोह नए श्रीराम मंदिर से निकाला गया। यह नए श्रीराम मंदिर से होकर मुख्य मार्गों से होते हुए मैदान पहुंचे। नगर मुख्यालय में आयोजित दशहरा चल समारोह में युवा साधक संदीप नेवारे, हनुमान स्वरूप के अष्टधातु से निर्मित 40 किलो वजनी मुकुट धारण कर वानर सेना के साथ भगवान श्रीराम की शोभायात्रा की अगुवाई करते चल रहे थे।

इस दौरान जय श्रीराम और जय महावीर के जयघोष से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। इस दौरान झांकियां भी निकाली गईं।

इस दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा से दशहरा चल समारोह का स्वागत किया गया। समारोह में सांसद भारती पारधी, विधायक अनुभा मुंजारे सहित नगरवासी मौजूद थे।

इस दौरान जिला और पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये थे। मौके पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।

एक के बाद एक मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला भी जल गया।

राम के अग्निबाण मारते ही रावण का पुतला जलने लगा।

राम के अग्निबाण मारते ही रावण का पुतला जलने लगा।

कार्यक्रम में सांसद भारती पारधी, विधायक अनुभा मुंजारे समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

कार्यक्रम में सांसद भारती पारधी, विधायक अनुभा मुंजारे समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

चल समारोह में झांकी भी निकाली गई।

चल समारोह में झांकी भी निकाली गई।

#चल #समरह #म #कल #क #मकट #कय #धरण #रम #न #तर #मरकर #कय #रवण #क #दहन #ससद #भरत #परध #समत #जनपरतनध #रह #मजद #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#चल #समरह #म #कल #क #मकट #कय #धरण #रम #न #तर #मरकर #कय #रवण #क #दहन #ससद #भरत #परध #समत #जनपरतनध #रह #मजद #Balaghat #Madhya #Pradesh #News

Source link