0

चश्मदीद की जुबानी कठोंदा पटाखा बाजार में आगजनी की कहानी: एक दुकान में आग लगी से उड़े रॉकेट ने पांच दुकानें की तबाह, तेज आवाज फिर धुआं ही धुआं – Jabalpur News

कठोंदा स्थित पटाखा बाजार में रविवार शाम लगभग 5 बजे भीषण आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से शुरू हुई यह आग देखते ही देखते कई दुकानों में फैल गई। आग इतनी भयानक थी कि इसे काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड की एक दर्जन से अधिक गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा था। सोमवा

.

रात में भी मौके पर मौजूद थे फायर ब्रिगेड के वाहन फायर अधीक्षक कुशाग्र ठाकुर ने बताया की स्थिति नियंत्रण में थी। लेकिन सावधानी के तौर पर रात के वक्त भी दमकल के वाहन मौके पर खड़े रहे। एक और टैंकर सुबह पटाखा बाजार पहुंचाया गया है। सुबह भी दुकानों में पानी की बौछार की गई, ताकि राख के नीचे अगर चिंगारी दबी हो तो उसे बुझाया जा सके। वहीं जांच कमेटी के संबंध में उन्होंने बताया की फिलहाल लिखित में उनके पास कोई आदेश नहीं आया है।

रहवासी इलाके से दूर है बाजार पटाखा बाजार रहवासी क्षेत्र से दूर है। दुकानों से आग की लपटें और धुआं उठता देख लोग घरों और दुकानों से बाहर आ गए थे। दुकानों से उठ रहा धुंए का गुबार दूर से ही नजर आ रहा था।

दुकानों में लगी आग का धुआं काफी दूर से नजर आ रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों और दुकान संचालकों की जुबानी हादसे की पूरी कहानी….

मेरी दुकान में आग लगी, जलते रॉकेटों ने दूसरी दुकानों को भी चपेट में ले लिया

दुकान संचालक मनोज कुमार ने बताया कि यहां कुल 49 दुकानें हैं। जिनमें से 15, 25, 26 और 27 नंबर दुकान के साथ ही एक अस्थाई टीन शेड में आग लगी थी। फायर बिग्रेड की लगभग एक दर्जन गाड़ियों ने लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि पहले उनकी 25 नंबर की दुकान में आग लगी थी। आग लगने से दुकान में रखे रॉकेट जल कर दूसरी दुकान में घुस गए। जिसके कारण 15, 26 और 27 नंबर दुकान भी आग की चपेट में आ गई। हालांकि उन्होंने और अन्य दुकानदारों ने मिलकर रेत, मिट्टी और अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग बुझाने का काम शुरू किया।

लगभग 20-25 मिनट में फायर ब्रिगेड के वाहन भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक दुकानों में रखी पटाखा सामग्री जलकर खाक हो गई थी। दुकान संचालकों के अनुसार हादसे में लगभग 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

दुकान संचालक मनोज कुमार और नीरज केशरवानी ने घटना के बारे में जानकारी दी।

दुकान संचालक मनोज कुमार और नीरज केशरवानी ने घटना के बारे में जानकारी दी।

तेज आवाज सुनाई दी फिर धुआं ही धुआं नजर आया पटाखा बाजार में चौकीदारी करने वाले अभिषेक रैकवार ने बताया कि लगभग पांच बजे तेज आवाज सुनाई दी। वह भी घर से निकाल कर दुकान की तरफ भागे। एक दुकान से आग की लपटे उठती नजर आई। आसपास जो दुकानें खुली थी, उनमें से लोग बाहर निकल आए। तत्काल ही पटाखा बाजार में रखी फायर बॉल और अग्निशमन यंत्रों, रेत और मिट्टी की मदद से अन्य लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। कुछ देर बाद ही मौके पर फायर ब्रिगेड के एक दर्जन वाहन पहुंच गए। रैकवार ने बताया कि पटाखों का धमाका हुआ तो आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। मनोज कुमार और नीरज केशरवानी ने बताया की जिस वक्त आग लगी उस समय चार दुकानों में मनोज कुमार, भूरा विश्वकर्मा, शुभम विश्वकर्मा, और शशांक जायसवाल मौजूद थे। सभी लोग सही समय पर बाहर निकल आए नहीं तो जनहानि हो सकती थी।

#चशमदद #क #जबन #कठद #पटख #बजर #म #आगजन #क #कहन #एक #दकन #म #आग #लग #स #उड़ #रकट #न #पच #दकन #क #तबह #तज #आवज #फर #धआ #ह #धआ #Jabalpur #News
#चशमदद #क #जबन #कठद #पटख #बजर #म #आगजन #क #कहन #एक #दकन #म #आग #लग #स #उड़ #रकट #न #पच #दकन #क #तबह #तज #आवज #फर #धआ #ह #धआ #Jabalpur #News

Source link