0

चाइनीज मांझे से बचाव के लिए अनूठी पहल: दोपहिया वाहनों पर सुरक्षा रिंग लगा रहा समाजसेवी; हादसे रोकने में मिलेगी मदद – Mandsaur News

मंदसौर में चाइनीज मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक अनूठी पहल की गई है। स्थानीय समाजसेवी नाहरू खान और उनकी टीम ने दोपहिया वाहनों के लिए एक विशेष सुरक्षा कवच विकसित किया है, जिसमें गैल्वेनाइज्ड तार की रिंग का उपयोग किया जा रहा है।

.

रविवार को नाहरू खान की टीम ने शहर की सड़कों पर निकलकर दोपहिया वाहन चालकों को मुफ्त में यह सुरक्षा कवच लगाकर दिया। यह रिंग वाहन के हैंडल पर लगे साइड ग्लास पर फिट की जाती है, जो चाइनीज मांझे को चालक के गले तक पहुंचने से रोकती है।

चाइनीज मांझे से होगी वाहन चालकों की सुरक्षा

नाहरू खान ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाया गया है। लेकिन, कुछ लोग अभी भी चोरी-छिपे इसका व्यवसाय कर रहे हैं। इस कारण जिले में अब तक 5-6 दोपहिया वाहन चालक घायल हो चुके हैं। इसे देखते हुए यह पहल शुरू की गई है।

लोगों ने किया पहल का स्वागत

यह प्रयास दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मददगार साबित हो रहा है। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया है और कई लोग स्वेच्छा से अपने वाहनों पर यह सुरक्षा कवच लगवा रहे हैं।

स्कूटी चालक कुलदीप कौर ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह एक बेहतरीन समाधान है, क्योंकि अक्सर पतंग उड़ाने के दौरान मांझा अचानक गले में उलझ जाता है। इससे चाइनीज मांझे से होने वाले हादसे रोकने में मदद मिलेगी।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fmandsaur%2Fnews%2Funique-initiative-to-protect-from-chinese-manjha-134282099.html
#चइनज #मझ #स #बचव #क #लए #अनठ #पहल #दपहय #वहन #पर #सरकष #रग #लग #रह #समजसव #हदस #रकन #म #मलग #मदद #Mandsaur #News