0

चाकूबाजी और फायरिंग करने वाले 8 बदमाश गिरफ्तार: सतना में अपहरण के बाद की थी हत्या, कट्टा और कारतूस जब्त – Satna News

सतना के कोलगवां थाना पुलिस ने रविवार को नई बस्ती हत्याकांड में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों पर एक दुकान पर हमला करने, अपहरण और युवक की हत्या का आरोप है। पुलिस ने आरोपियों से देशी कट्टा, कारतूस, चाकू और तीन गाड़ियां भी जब्त की हैं।

.

बता दें कि शुक्रवार रात कुछ आरोपी एक दुकान पर पहुंचे और वहां मौजूद दो लोगों को जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने हवाई फायरिंग भी की, जिससे वहां भगदड़ मच गई। इसी दौरान शुभम बरगाही और राजू चौधरी को अगवा कर दोनों को चाकू से घायल कर दिया। हमले में शुभम बरगाही की मौत हो गई और उसका शव ट्रांसपोर्ट नगर में फेंक दिया गया।

पुलिस 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी

पुलिस ने जिन्हें गिरफ्तार किया उनमें मुख्य आरोपी उत्कर्ष सिंह उर्फ बेटू पटेल (19), अमन उर्फ शुभ चौरसिया (23), पवन दाहिया (22), मनीष विश्वकर्मा उर्फ थ्रीजी (20), आदर्श चौरसिया उर्फ अर्जुन (23), शिवम चौरसिया (19), प्रकाश उर्फ गोलू सिंह पटेल (21), हिमांशु गौतम (21) शामिल हैं। अधिकतर आरोपी नई बस्ती के हनुमान नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं।

आरोपियों के पास से 315 बोर का देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा, तीन चाकू, दो स्कूटी और एक बाइक जब्त की गई है।

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि इस हत्याकांड में कुछ और आरोपी भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस जांच जारी है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल हत्या के पीछे की असली वजह साफ नहीं हुई है, लेकिन पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।

#चकबज #और #फयरग #करन #वल #बदमश #गरफतर #सतन #म #अपहरण #क #बद #क #थ #हतय #कटट #और #करतस #जबत #Satna #News
#चकबज #और #फयरग #करन #वल #बदमश #गरफतर #सतन #म #अपहरण #क #बद #क #थ #हतय #कटट #और #करतस #जबत #Satna #News

Source link