इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में एक शादीशुदा महिला के साथ एक बदमाश ने रेप करने की कोशिश की। वह बिल्डिंग के पेंट हाउस में पहुंचा और दरवाजा बजाकर अंदर चले गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज किया है। वही आ
.
कुछ दिन पहले ही उसके पति ने यहां एक चार मंजिला बिल्डिंग के पेन्ट हाउस किराये पर लिया है। महिला ने बताया कि देर शाम वह पूजा कर घर आई। इस दौरान कमरे में लेट गई। यहां पर एक व्यक्ति आया। गेट बंद होने के चलते उसने दरवाजा बजाकर लक्की का पूछा, दरवाजा खोला तो सामने युवक खड़ा था। उसने घर के अंदर धक्का देकर
नीचे गिराने के बाद छेड़खानी की।
इसके बाद जेब से चाकू निकालकर कपड़े फाड़ दिए, शोर मचाने पर वह बिल्डिंग के नीचे भागा। बाद में महिला ने ससुर को कॉल कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिवार के लोग वहां पहुंचे। महिला को हाथ पैरो में चोट आई है। पुलिस मामले में आरोपी की तलाश में जुट गई है। फूल लेने जा रही युवती से छेड़छाड़ रावजी बाजार में भी फूल लेने जा रही एक युवती के साथ छेड़छाड़ हो गई। उसने मामले में आरोपी पर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि युवती की शिकायत पर पुलिस ने शुभम उर्फ भूरा निवासी जबरन कॉलोनी पर छोड़छाड़ को लेकर केस दर्ज किया है।
युवती ने बताया कि वह शाम को घर से पूजा के लिए फूल माला लेने जा रही थी। तभी सामने से आरोपी शुभम आया और उसने बुरी तरह से सीने पर बेड टच करते हुए कमेंट्स किया। इस दौरान आरोपी को गुस्से में चिल्लाया तो उसने विवाद किया ओर अपशब्द कहे। आसपास के लोगों ने आरोपी का नाम बताया। इसके बाद घर आकर परिवार को जानकारी दी। बाद में थाने पहुंचकर पीड़िता ने छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज कराया।
#चक #क #नक #पर #महल #स #छड़छड़ #शर #मचन #पर #बदमश #फरर #पलस #तलश #म #जट #Indore #News
#चक #क #नक #पर #महल #स #छड़छड़ #शर #मचन #पर #बदमश #फरर #पलस #तलश #म #जट #Indore #News
Source link