रतलाम में पांच दिन पूर्व रेलवे डाउन यार्ड में दो युवतियों पर चाकू से हमला मोबाइल लूट कर फरार हुए आरोपी को जीआरपी ने रविवार शाम पकड़ लिया। आरोपी ने अपने शौक मौज पूरा करने के लिए वारदात का अंजाम दिया था। उसने मोबाइल एक नाबालिग को 1500 रुपए में बेच दिया
.
बता दें कि 20 नवंबर की शाम शकुंतला मईडा (23) पिता धारजी मईडा निवासी ग्राम चितोडीरूडी बामनिया थाना पेटलावद जिला झाबुआ अपनी सहेली कलावती (23) पिता राजेश डामर निवासी ग्राम सेमलिया नरेला थाना थांदला जिला झाबुआ के साथ काटजू नगर से पटरियों के रास्ते रेलवे स्टेशन रतलाम की ओर जा रही थी। रास्ते में सैलाना डाउन यार्ड के पास एक बदमाश चाकू से दोनों युवतियों पर हमला कर दिया। बदमाश शकुंतला के साथ से मोबाइल लेकर भाग गया। घायल दोनों युवतियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ता कराया था। मामले में जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था।
1500 रुपए में बेचा आरोपी की तलाश के लिए जीआरपी टीआई मोतीराम चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। मुखबिर से सूचना मिली कि 21 नवंबर को एक मोबाइल एक लड़के ने खरीदा है जिसकी उम्र करीब 15 साल है, जो कि बाजना बस स्टैंड पर सैलून की दुकान पर काम करता है। सूचना बाजना बस स्टेंड पर सैलून की दुकानों को जांचा। एक सैलून पर एक लड़का मिला जिसने 1500 रुपए में मोबाइल खरीदना बताया। मोबाइल के IMEI No. सर्च किए तो उक्त मोबाइल 20 नवंबर को हुई लूट और चाकूबाजी की घटना का ही मोबाइल निकला।
बाल अपचारी से उक्त मोबाइल के संबंध में पूछताछ की तो उसने उक्त मोबाइल ईश्वर नगर में रहने वाले विकास पिता ताहजिंग भाभर एवं उसके साथी चेतन सिंह पंवार पिता राजेंद्र पंवार से खरीदना बताया। बाल अपचारी से मोबाइल जब्त किया।
अहमदाबाद में करते हैं काम इसके बाद दोनों की तलाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी चेतन सिंह पिता राजेंद्र सिंह पंवार से पूछताछ की तो उसने दोनों युवतियों पर चाकू से वार कर मोबाइल छिन कर भागने की बात बताई। इसके साथ रहने वाले विकास पिता ताहजिंग को भी गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अहमदाबाद में फैक्ट्री में काम करता है। अहमदाबाद जाने और खाने, शराब एवं गुटखा, पान मसाला के शौक मौज को पूरी करने के लिए घटना को अंजाम दिया। जीआरपी दोनों आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। जीआरपी ने मोबाइल जिसकी कीमत 20 हजार रुपए एवं एक खटकेदार चाकू भी जब्त कर लिया। आज (सोमवार) आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fratlam%2Fnews%2Fthose-who-stabbed-a-girl-and-snatched-her-mobile-were-caught-134015455.html
#चक #मर #मबइल #छनन #वल #पकड़ए #शक #पर #करन #क #लए #वरदत #क #दय #अजम #एक #अनय #सथ #क #भ #पकड़ #Ratlam #News