0

चापोरा में जुआ खेलते 4 आरोपी गिरफ्तार: 1.64 लाख की 5 बाइक और 14 हजार नकद जब्त – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर के शाहपुर थाना पुलिस ने शनिवार रात को दापोरा बस स्टैंड के पास एक खेत में जुआ खेल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों से 14,550 रुपए नकद, 52 ताश पत्ते और कुल 1.64 लाख रुपए कीमत की 5 ब

.

थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि एक खेत के पास टीनशेड के नीचे जुआ खेल रहे लोगों में से कुछ पुलिस को देखकर फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों में चापोरा निवासी 31 वर्षीय फकीरा (पिता सुखलाल वाघ), फोपनार निवासी 40 वर्षीय संतोष राठौर (पिता शंकर), मोहम्मदपुरा निवासी 68 वर्षीय रतिलाल पतोड़े (पिता कालूराम) और दापोरा निवासी 53 वर्षीय विजय कोली (पिता निंबाजी) शामिल हैं।

जब्त की गई बाइकों के नंबर एमपी 68-एमई 9087, एमपी 12 एमजी 0483, एमपी 68 एम 5304 और एमपी 12 बीबी 2250 हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

#चपर #म #जआ #खलत #आरप #गरफतर #लख #क #बइक #और #हजर #नकद #जबत #Burhanpur #News
#चपर #म #जआ #खलत #आरप #गरफतर #लख #क #बइक #और #हजर #नकद #जबत #Burhanpur #News

Source link