शहर में चायना डाेर न बिके और उससे पतंगे न उड़े, इसके लिए पुलिस ने पिछले तीन दिनों से मुहिम तेज कर दी है। तीन थानों से छह-छह लोगों की टीम सिर्फ चायना मांझे का पता करने में लगाई गई है, जो प्रत्येक मोहल्ले में सिविल कपड़ों में घूमकर निगरानी कर रही है। अब
.
चायना मांझे की वजह से कोई हादसे का शिकार न हो, इसी को लेकर पुलिस ने अब पतंग-मांझा विक्रेताओं को भी आगे किया है व उनके द्वारा व्यापारिक क्षेत्र में बैनर, होर्डिंग्स लगवाकर ये प्रचार किया जा रहा है कि चायना मांझा प्रतिबंधित व घातक है।
सामाजिक संस्था वी केयर भी आगे आई है व जगह-जगह उसके द्वारा जागरूकता संबंधी पोस्टर लगाए जा रहे हैं, ताकि लोग चायना मांझे का बहिष्कार करें। सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि चायना मांझे को लेकर अब जागरूकता के लिए व्यापारी व सामाजिक संस्थाएं भी आगे आ रही है तथा लोग भी इस बार पूरी तरह से इसके बहिष्कार की बात कह रहे हैं। इसके बावजूद भी अगर कोई पकड़ा जाता है तो सख्त कार्रवाई होगी।
#चयन #डर #क #सचन #दन #वल #क #परसकत #करग #पलस #Ujjain #News
#चयन #डर #क #सचन #दन #वल #क #परसकत #करग #पलस #Ujjain #News
Source link