0

चार गांजा तस्कर गिरफ्तार, दो लग्जरी कार के साथ 37 किलो गांजा जब्त

आरोपितों के तार ओडिसा के गांजा तस्करों से जुड़े हुए हैं। पत्थलगांव क्षेत्र से दो गांजा तस्कर कार से गांजा लाकर रघुनाथपुर क्षेत्र में कार सवार दो गांजा तस्करों को दे रहे थे। उसी दौरान पुलिस टीम ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया। पूछताछ में गांजा के अवैध कारोबार के संबंध में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है।

By Asim Sen Gupta

Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 11:17:29 PM (IST)

Updated Date: Sat, 16 Nov 2024 11:17:29 PM (IST)

HighLights

  1. गांजा बिक्री का 87 हजार बरामद
  2. तस्करों के तार जुड़े हैं ओडिसा से
  3. सिलसिला बस्ती में एक कार से दूसरे कार में रखा जा रहा था गांजा

नईदुनिया प्रतिनिधि,अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस ने चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 37 किलोग्राम गांजा तथा दो लग्जरी कार बरामद किया गया है। आरोपितों के तार ओडिसा के गांजा तस्करों से जुड़े हुए हैं। पत्थलगांव क्षेत्र से दो गांजा तस्कर कार से गांजा लाकर रघुनाथपुर क्षेत्र में कार सवार दो गांजा तस्करों को दे रहे थे। उसी दौरान पुलिस टीम ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया। पूछताछ में गांजा के अवैध कारोबार के संबंध में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है।

सरगुजा जिले की रघुनाथपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि क्रेटा कार क्रमांक सीजी 13एजी 0995 में नरेश यादव एवं मो सद्दाम नामक दो व्यक्ति कार में भारी मात्रा में गांजा लेकर पत्थलगांव की ओर से आ रहे हैं। ग्राम सिलसिला के पास स्विफ्ट कार कमांक सीजी 14 एमएस 0241 में उक्त गांजा लेने संजय पटेल व प्रेम प्रकाश आ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने पुलिस टीम को अलर्ट कर गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था। पुलिस टीम ने सिलसिला व आसपास घेराबंदी की थी। उसी दौरान सीतापुर की ओर से आ रही क्रेटा कार सिलसिला बस्ती की ओर जाते दिखी। पुलिस की टीमें सक्रिय थी। क्रेटा कार से दो लोग नीचे उतरे। नजदीक में खड़ी स्विफ्ट कार में सवार दो लोगों को उन्होंने बोरी में सामान दिया।

उसी दौरान पुलिस टीम वहां पहुंच गई। कार सवार लोगों को भागने का मौका ही नहीं मिला। पुलिस टीम ने चारों को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि शांतिनगर निवासी मो सद्दाम (32) व तुरखामा पत्थलगांव निवासी नरेश यादव (36) क्रेटा कार से गांजा लेकर आए थे। इन्होंने गांजा की खेप संजय पटेल (33) निवासी धुमाडांड गोविंदपुर चंदौरा व प्रेम प्रकाश पटेल (42) परसडीहा बसंतपुर के लिए लाया था। ये दोनों भी गांजा के धंधे में लगे हुए हैं। ये दोनों स्विफ्ट कार से आधे रास्ते से गांजा लेने आए थे। कार की जांच में बोरी में 37 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। साथ ही गांजा खरीद बिक्री का नकदी 87 हजार रुपये नकद जब्त किया गया। आरोपितों के कब्जे से एक नग आइफोन सहित कुल नौ नग मोबाइल भी जब्त किया गया है। गांजा पत्थलगांव से लाकर ग्राम सिलसिला में बिक्री कर चंदौरा प्रतापपुर मे खपाना स्वीकार किया गया।

एसपी की अपील – निःसंकोच दें सूचना,होगी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल ने लोगों से अपील की है कि मादक पदार्थो के खरीद बिक्री एवं तस्करी के संबंध में किसी भी प्रकार की महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होने पर निःसंकोच कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9479193599 एवं 6264514847 पर संपर्क किया जा सकता है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम को एनडीपीएस एक्ट के तहत सख़्ती से कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। सूचना देने वाले लोगों का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा।

#चर #गज #तसकर #गरफतर #द #लगजर #कर #क #सथ #कल #गज #जबत
#चर #गज #तसकर #गरफतर #द #लगजर #कर #क #सथ #कल #गज #जबत

Source link