12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 घर में हो रहे लड़ाई-झगड़ों से सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में शो में खुलासा किया गया था कि खुद को संस्कारी बताने वालीं चाहत पांडे एक शख्स से रिलेशनशिप में हैं और उन्होंने एक शो के सेट पर 5वीं एनिवर्सरी भी मनाई थी। इस दावे पर अब चाहत पांडे की मां ने बिग बॉस को खुली चुनौती दे डाली है। उन्होंने कहा कि अगर मेकर्स चाहत के बॉयफ्रेंड का नाम और उसकी फोटो दिखाते हैं तो वो उन्हें 21 लाख रुपए देंगी।
हाल ही में टेली खजाना से बातचीत के दौरान चाहत पांडे की मां से उस तस्वीर के बारे में पूछा गया, जिसके साथ दावा किया गया कि वो उनकी एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की तस्वीर है। इस पर उन्होंने कहा, वो शूटिंग का फोटो और वीडियो है। ये कृष्णा सीरियल का है। ये चाहते के मेकअप रूम की फोटो है। सीरियल में 80 लोगों की टीम काम करती है। किसी की सालगिरह होती है तो चाहत अपनी तरफ से केक मंगवा देती है। उसने अपनी को-एक्टर को केक मंगवाया था, क्योंकि उसकी शादी के 5 साल पूरे हुए थे। अगर चाहत का रिलेशन वाला कुछ होता तो केक में वो लिखा होता। उसकी उम्र 25 साल है, तो क्या उसने 20 साल की उम्र में शादी कर ली जो 5 साल हो गए।
इस तस्वीर के साथ मेकर्स ने दावा किया था कि चाहत ने अपने रिश्ते की 5वीं सालगिरह मनाई है।
आगे चाहत की मां ने कहा, वो कुछ अलग नहीं कर रही है, जो वो रियल है, वैसी ही शो में है। उनकी (बिग बॉस) टीम ने वो फोटो, वीडियो ढूंढा है। उन लोगों ने वीडियो में कहा कि चाहत का बॉयफ्रेंड हैं। हम बिग बॉस की टीम को एक मैसेज देना चाहेंगे। बिग बॉस जीतने वाले को 15-20 लाख रुपए दिए जाते हैं। अगर वो चाहत के बॉयफ्रेंड का नाम और फोटो ढूंढकर ले आते हैं, तो उनको 21 लाख रुपए हम अपनी तरफ से देंगे। हम बड़ी बात इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि हमें बेटी पर भरोसा है। अगर बिग बॉस की टीम ऐसा लड़का ढूंढकर लाते हैं, जिसे चाहत पसंद करती है, तो हम बिग बॉस की टीम को 21 लाख रुपए देंगे।
फैमिली वीक में चाहत पांडे की मां शो का हिस्सा बनी थीं।
बताते चलें कि कुछ ही समय पहले शो में बताया गया था कि चाहत पांडे रिलेशनशिप में हैं, जिसके सबूत के तौर पर उनकी सेट की तस्वीर दिखाई गई थी। चाहत ने भी शो में इस बात का खंडन किया था। वहीं उनके को-स्टार और को-कंटेस्टेंट अविनाश ने कहा था कि चाहत के लिए सेट पर आए दिन गिफ्ट्स आते रहते थे।
Source link
#चहत #पड #क #म #क #बग #बस #क #खल #चनत #कह #बयफरड #क #नम #और #फट #लओ #म #लख #रपए #दग #श #म #मकरस #न #कय #थ #रशत #क #दव
2025-01-06 08:34:30
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fchahat-pandeys-mothers-open-challenge-to-big-boss-134246598.html