0

चित्रकूट में श्रद्धालुओं के लिए रोप-वे बनाने की तैयारी, सड़कें चौड़ी होंगी – Satna News

मुख्यमंत्री डा.मोहन सिंह यादव ने मंगलवार को चित्रकूट में वर्तमान और प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि आध्यात्मिक वैभव के साथ चित्रकूट के मूल स्वरूप को कायम रखना एक बुनियादी शर्त है। सीएम ने कहा कि पवित्र मंदाकिनी की स्वच्छता और निर्मलता क

.

उन्होंने सुझाव दिया कि अभियान में स्वयंसेवी संस्थाओं और जनभागीदारी होनी चाहिए। विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अपर आयुक्त केएल मीणा ने एमपी अर्बन डेवलपमेंट कार्पोरेशन द्वारा चित्रकूट के विकास के लिए तैयार किए गए 845 करोड़ के प्रोजेक्ट पर प्रेजेंटेशन दिया।

मुख्यमंत्री ने चित्रकूट में अमावस्या और दीपावली मेला के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए रोपवे के विकल्प की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों के चौड़ीकरणके काम गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में पूरे हों। सीएम ने मोहकमगढ़-पीलीकोठी रोड का काम दोनों सिरों से शुरु करने के निर्देश दिए।

आरएसएस के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल के सदस्य सुरेश सोनी ने सुझाव दिया कि विकास का प्लान 20 वर्ष को ध्यान में रख कर तैयार किया जाना चाहिए। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने श्री कामदगिरि परिक्रमा पथ के विकास की आवश्यकता बताई।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsatna%2Fnews%2Fpreparations-underway-to-build-ropeways-for-devotees-in-chitrakoot-roads-to-be-widened-134296037.html
#चतरकट #म #शरदधलओ #क #लए #रपव #बनन #क #तयर #सडक #चड #हग #Satna #News