सतना के चित्रकूट वन रेंज में वन विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। रजोला बीट के आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर पहुंची वन विभाग की टीम ने एक वन्य जीव शिकारी को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
.
सोमवार को वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से बनाई गई झोपड़ी को गिराया और अवैध खेती को नष्ट किया। टीम को झोपड़े की तलाशी में जंगली सुअर के 250 ग्राम बाल, कैनाइन दांत और 2 जबड़े बरामद हुए। इसके अलावा शिकार में इस्तेमाल किए जाने वाले बका और कुल्हाड़ी भी मिले।
रेंजर विवेक सिंह ने रजोला के रहने वाले 42 वर्षीय लवलेश पिता दुजुआ को हिरासत में लिया है। आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
#चतरकट #वन #रज #म #वनय #जव #शकर #गरफतर #अवध #अतकरमण #क #नषट #कय #गय #झपड #स #मल #जगल #सअर #क #दत #और #जबड #Satna #News
#चतरकट #वन #रज #म #वनय #जव #शकर #गरफतर #अवध #अतकरमण #क #नषट #कय #गय #झपड #स #मल #जगल #सअर #क #दत #और #जबड #Satna #News
Source link