0

चिरंजीवी ने छुए अमिताभ बच्चन के पैर: बिग बी ने एक्‍टर की मां को किया चरण स्‍पर्श, ANR अवॉर्ड सेरेमनी से वीडियो वायरल

27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोमवार को साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के पिता और फिल्म स्टार अक्किनेनी नागेश्वर राव की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर ANR अवॉर्ड्स आयोजित किए गए।

हैदराबाद में हुई इस अवॉर्ड सेरेमनी में चिरंजीवी को अमिताभ बच्चन ने सम्मानित किया। सम्मानित होने के बाद एक्टर ने अपने से 13 साल बड़े बिग-बी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

इस इवेंट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इन्हें देखकर फैंस चिरंजीवी और अमिताभ बच्चन की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

चिरंजीवी को सम्मानित करते अमिताभ।

चिरंजीवी को सम्मानित करते अमिताभ।

अमिताभ के पैर छूकर आशीर्वाद लेते चिरंजीवी।

अमिताभ के पैर छूकर आशीर्वाद लेते चिरंजीवी।

इमोशनल हुए चिरंजीवी, छुए अमिताभ बच्चन के पैर इवेंट में जब अमिताभ ने चिरंजीवी को सम्मानित किया तो वो इमोशनल हो गए। उन्होंने सिर झुककर अमिताभ बच्चन को प्रणाम किया और फिर उनके पैर छुए।

इवेंट में मौजूद चिरंजीवी की मां भी इस पाल को देखकर इमोशनल हो गईं। इसके बाद उन्होंने अमिताभ और मंच पर मौजूद नागार्जुन के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।

एक्टर का सम्मान करने के बाद बिग बी स्टेज से नीचे आए और चिरंजीवी की मां से भी मिले। अमिताभ ने उनसे मिलकर उन्हें हाथ जोड़कर नमस्ते किया और फिर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

सम्मानित होकर चिरंजीवी बेहद इमोशन हो गए।

सम्मानित होकर चिरंजीवी बेहद इमोशन हो गए।

अमिताभ ने यहां चिरंजीवी की मां के पैर छुए।

अमिताभ ने यहां चिरंजीवी की मां के पैर छुए।

नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य और उनकी मंगेतर शोभिता धुलिपाला भी इवेंट में नजर आए।

नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य और उनकी मंगेतर शोभिता धुलिपाला भी इवेंट में नजर आए।

अमिताभ और श्रीदेवी समेत इन्हें मिल चुका है ANR अवॉर्ड ANR अवॉर्ड्स की शुरुआत अक्किनेनी इंटरनेशनल फाउंडेशन ने 2005 में की थी। अमिताभ बच्चन भी साल 2014 में इस अवॉर्ड से सम्मानित किए गए थे।

इसके अलावा देव आनंद, लता मंगेशकर, एसएस राजामौली, हेमा मालिनी, श्याम बेनेगल, श्रीदेवी, रेखा, शबाना आजमी, अंजलि देवी, वैजयंतीमाला और बालाचंदर को भी ANR अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#चरजव #न #छए #अमतभ #बचचन #क #पर #बग #ब #न #एकटर #क #म #क #कय #चरण #सपरश #ANR #अवरड #सरमन #स #वडय #वयरल
2024-10-29 12:33:20
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Famitabh-bachchan-chiranjeevi-viral-video-anr-national-awards-2024-133882540.html