भैंसदेही तहसील के ग्राम चिल्कापुर में एक आदिवासी परिवार को आपदा के समय शासन से आर्थिक सहायता तो मिली, लेकिन इस मदद पर ठगी का साया पड़ गया। पिता की मौत के बाद सरकार द्वारा स्वीकृत चार लाख रुपए की सहायता राशि में से दो लाख रुपए गुमराह कर छीन लिए गए। पी
.
आदिवासी दिलीप पिता गन्नू कोरकू ने आरोप लगाया है कि चिल्कापुर निवासी अनावेदक ने उन्हें गुमराह कर आर्थिक सहायता राशि में से दो लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ित दिलीप ने बताया कि 4 जून 2024 को उनके पिता गन्नू की चिल्कापुर डेम में मछली पकड़ते समय डूबने से मौत हो गई थी। इस घटना के बाद सरकार ने उन्हें चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की, जो 3 सितंबर 2024 को उनके खाते में जमा हुई। इस बात की जानकारी दिलीप को नहीं थी।
अधिकारियों और बाबू को देने मांगे रुपए
युवक ने दिलीप को अपने वाहन में भैंसदेही ले जाकर बैंक खाते से दो लाख रुपए निकलवाए और यह कहकर राशि ले ली कि यह अधिकारियों और बाबुओं को देनी है। दिलीप ने यह राशि दे दी। इसके बाद धनराज ने बाकी राशि निकालने का भी दबाव बनाया, लेकिन दिलीप ने परिजनों को जानकारी दी और संदेह होने पर बाकी पैसे नहीं दिए।
पीड़ित ने कहा कि आरोपी गांव के ग्रामीणों को इसी तरह गुमराह कर सरकारी योजनाओं की सहायता राशि हड़पता है। वह पंचायत के किसी पद पर नहीं है, लेकिन सरपंच और सचिव पर दबाव बनाकर अपनी मर्जी चलाता है। जब भी गांव में किसी की आकस्मिक मृत्यु होती है, वह शोकाकुल परिवार को गुमराह कर उनके दस्तावेज और पासबुक ले लेता है। जैसे ही सहायता राशि खाते में आती है, वह उन्हें घर बुलाकर अपनी गाड़ी में ले जाता है और अधिकारियों के नाम पर आधी राशि हड़प लेता है।
जयस संगठन ने दी चेतावनी
जयस संगठन ने मामले में कहा है कि अगर प्रशासन ने समय पर कार्रवाई नहीं की, तो संगठन जिला स्तर पर बड़ा आंदोलन करेगा। इस आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। शिकायत करने वालों में जयस जिला अध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे, प्रदेश संयोजक जामवंत सिंह कुमरे, सोनू पांसे सहित पीड़ित परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
#चलकपर #म #आदवस #स #लख #क #ठग #जयस #सगठन #न #कह #आपद #क #समय #शसन #क #मदद #भ #बन #शषण #क #जरय #Betul #News
#चलकपर #म #आदवस #स #लख #क #ठग #जयस #सगठन #न #कह #आपद #क #समय #शसन #क #मदद #भ #बन #शषण #क #जरय #Betul #News
Source link