चीनी स्पेस प्लेन ‘शेनलोंग’ को ‘डिवाइन ड्रैगन’ के रूप में भी जाना जाता है। स्पेसडॉटकॉम की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनियाभर के शौकिया ऑब्जर्वर लॉन्च के बाद से ही चीनी स्पेसक्राफ्ट पर नजर बनाए हुए हैं। उन्हें कुछ रहस्यमयी चीजों का पता चला है। इन्हें ऑब्जेक्ट ‘ए’, ‘बी’, ‘सी’, ‘डी’, ‘ई’ और ‘एफ’ कहा गया है। स्कॉट टिली नाम के एक शौकिया खगोलशास्त्री इन ऑब्जेक्ट्स की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इन ऑब्जेक्ट्स को ‘रहस्यमय विंगमैन’ कहकर संबोधित किया है।
We have confirmation of S-band signals from the 3rd Chinese ‘spaceplane’ mission.
However, this time the ‘mysterious wingman’ emitter is only sending signals intermittently but it is fading deeply like earlier missions. 🧵⬇️ pic.twitter.com/lD2YtQYaFw
— Scott Tilley 🇺🇦 (@coastal8049) December 17, 2023
स्कॉट टिली ने लिखा कि उन्हें चीनी स्पेस प्लेन से एस-बैंड सिग्नल का पता चला है। उन्होंने कहा कि इस बार का उत्सर्जक (emitter) रुक-रुक कर सिग्नल भेज रहा है। स्पेसडॉटकॉम से बातचीत में टिली ने कहा कि ये सिग्नल काफी हद तक वैसे ही हैं जैसे पिछली उड़ानों के दौरान पता चले थे। खास बात है कि हालिया सिग्नलों को ट्रैक करने में खगोलशास्त्री को काफी दिन लग गए।
टिली और उनके बाकी साथियों को लगता है कि जो उत्सर्जन हो रहा है, वो ऑब्जेक्ट्स या उनके आसपास से आ रहा है। जिस ऑर्बिट में चीन का स्पेस प्लेन है, पहले भी दो बार वह उसी ऑर्बिट में गया था। हालांकि पहले के मुकाबले वहां का रेडियो बिहेवियर अलग है। दुनिया के लिए चीनी स्पेस प्लेन आजतक एक रहस्य बना हुआ है। कोई नहीं जानता कि अंतरिक्ष में इस उड़ान से चीन करना क्या चाहता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#चन #कछ #त #छप #रह #अतरकष #म #सपस #पलन #भजकर #रहसयमय #ऑबजकट #छड #जन #पर #ममल
2023-12-21 12:45:05
[source_url_encoded