0

चीन के साइबर हमले से हिला अमेरिका, जासूसी के लिए इस बार 9वीं दूरसंचार कंपनी को बनाया शिकार – India TV Hindi

प्रतीकात्मक फोटो

Image Source : AP
प्रतीकात्मक फोटो

वाशिंगटन: चीन के हैकरों ने अमेरिका पर बड़ा साइबर हमला किया है। व्हाइट हाउस की एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि चीनी हैकरों ने नौवीं अमेरिकी दूरसंचार कंपनी को जासूसी अभियान के तहत हैक कर लिया है, जिससे बीजिंग में बैठे अधिकारियों को अज्ञात संख्या में अमेरिकियों के निजी संदेशों और फोन पर हुई बातचीत के बारे में जानकारी मिल गई है। इस घटना ने अमेरिका में हड़कंप मचा दिया है। जासूसी के लिए की गई चीन की इस हरकत से अमेरिका की सुरक्षा एजेंसियों में भी खलबली मच गई है।  

बाइडेन प्रशासन के अधिकारियों ने इस महीने कहा था कि कम से कम आठ दूरसंचार कंपनियां और दर्जनों देश ‘साल्ट टाइफून’ के नाम से जाने जाने वाले चीनी हैकिंग हमले से प्रभावित हुए हैं। इस बीच, उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ऐनी न्यूबर्गर ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि चीनी हमले की शिकार नौवीं दूरसंचार कंपनी की पहचान हुई है। अधिकारियों ने कहा है कि हैकरों ने दूरसंचार कंपनियों के नेटवर्क में सेंध लगाकर ग्राहकों के कॉल रिकॉर्ड हासिल किए और सीमित संख्या में व्यक्तियों के निजी संचार तक पहुंच बनाई है। 

एफबीआई ने कही ये बात

हालांकि एफबीआई ने सार्वजनिक रूप से किसी भी पीड़ित की पहचान नहीं की है, लेकिन अधिकारियों का मानना ​​है कि वरिष्ठ अमेरिकी सरकारी अधिकारी और प्रमुख राजनीतिक हस्तियां उन लोगों में शामिल हैं जिनके संचार तक पहुंच बनाई गई थी। न्यूबर्गर ने शुक्रवार को कहा कि अधिकारियों को अभी तक सटीक जानकारी नहीं मिली है कि कुल मिलाकर कितने अमेरिकी ‘साल्ट टाइफून’ से प्रभावित हुए हैं। (एपी)

यह भी पढ़ें

ट्रंप सरकार के नामित NSA वाल्ट्ज से मिले जयशंकर, इन मुद्दों पर हुई बात




गाजा के कमल अदवान अस्पताल पर इजरायली सेना का कब्जा, निदेशक ने कहा-IDF ने जबरन खाली कराया

 

Latest World News



Source link
#चन #क #सइबर #हमल #स #हल #अमरक #जसस #क #लए #इस #बर #9व #दरसचर #कपन #क #बनय #शकर #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/us/usa-shaken-by-china-cyber-attack-9th-telecom-company-became-victim-of-espionage-2024-12-28-1101099