0

चीन ने कर दिया बड़ा ऐलान, अब इन देशों के नागरिकों को मिलेगी वीजा फ्री एंट्री – India TV Hindi

China Visa Free Entry (सांकेतिक तस्वीर)- India TV Hindi

Image Source : FILE A[P
China Visa Free Entry (सांकेतिक तस्वीर)

बीजिंग: चीन ने अपनी सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने के लिए पर्यटन और व्यावसायिक यात्रा को बढ़ावा देने के मकसद से नौ अन्य देशों के नागरिकों को वीजा मुक्त प्रवेश देने की शुक्रवार को घोषणा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने बताया कि 30 नवंबर से बुल्गारिया, रोमानिया, माल्टा, क्रोएशिया, मोंटेनेग्रो, उत्तरी मैसेडोनिया, एस्टोनिया, लातविया और जापान के यात्री बिना वीजा के 30 दिनों तक चीन में रह सकेंगे।

38 हो जाएगी देशों की संख्या

चीन के इस नए ऐलान के बाद पिछले वर्ष से जिन देशों को वीजा मुक्त योजना में शामिल किया गया है उनकी संख्या 38 हो जाएगी। पहले केवल तीन देशों को वीजा मुक्त प्रवेश की इजाजत थी लेकिन कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान यह योजना समाप्त कर दी गई थी।

China Visa Free Entry (सांकेतिक तस्वीर)

Image Source : FILE AP

China Visa Free Entry (सांकेतिक तस्वीर)

संबंध सुधारने की कोशिश

लिन ने कहा कि वीजा मुक्त प्रवेश के दौरान पहले चीन में केवल 15 दिन रहने की अनुमति थी, जिसे बढ़ाया जा रहा है। चीन विद्यार्थियों, शिक्षाविदों और अन्य लोगों के बीच आदान-प्रदान को बढ़ावा दे रहा है ताकि अन्य देशों के साथ कभी तनावपूर्ण रहे अपने संबंधों को सुधारने की कोशिश की जा सके। (भाषा)

यह भी पढ़ें

उत्तर कोरिया ने भेजे सैनिक तो रूस ने बदले में क्या किया, दक्षिण कोरिया ने बताई सच्चाई

खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर मामले में फिर पलटा कनाडा, स्टेटमेंट जारी कर कहा-“भारतीय नेताओं अधिकारियों के खिलाफ नहीं हैं सुबूत”

Latest World News



Source link
#चन #न #कर #दय #बड #ऐलन #अब #इन #दश #क #नगरक #क #मलग #वज #फर #एटर #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/china-made-big-announcement-citizens-of-nine-more-countries-will-get-visa-free-entry-2024-11-22-1092638