0

चीन ने लॉन्च किया अपना ‘ड्रीम’ मिशन, 3 अंतरिक्ष यात्रियों को भेजा स्पेस स्टेशन – India TV Hindi

Chinese Astronauts- India TV Hindi

Image Source : @AMBCAIRUN
Chinese Astronauts

China Space Mission: चीन ने अपना स्पेस मिशन शेनझोउ-19 बुधवार को लॉन्च किया। इस मिशन के तहत चीन के तीन अंतरिक्ष यात्री छह महीने के मिशन पर तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना हुए हैं। खास बात ह है कि चीन की पहली महिला स्पेस इंजीनियर ने इस मिशन में उड़ान भरी है। तियांगोंग टीम अंतरिक्ष कार्यक्रम के तहत प्रयोग करेगी, जिसका मकसद 2030 तक चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्रियों को भेजना और वहां आधार का निर्माण करना है।

सफस रहा लॉन्च

चीन मानवयुक्त अंतरिक्ष एजेंसी (CMSA) ने कहा, उत्तर पश्चिमी चीन के जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से सुबह 4:27 बजे (बीजिंग समय) में इस मिशन ने उड़ान भरी। मिशन के लॉन्च होने के 10 मिनट बाद शेनझोउ-19 अंतरिक्ष यान रॉकेट से अलग हो गया और अपनी निर्धारित ऑर्बिट में दाखिल हो गया। सीएमएसए ने बताया कि सभी एस्ट्रोनॉट्स बिल्कुल ठीक हैं और लॉन्च पूरी तरह से सफल रहा। 

मिशन में कौन-कौन शामिल?

नझोउ-19 चालक दल में मिशन कमांडर काई ज़ुजे, एस्ट्रोनॉट्स सोंग लिंगडोंग और वांग हाओजे शामिल हैं। वांग हाओजे चीन की एकमात्र महिला अंतरिक्ष उड़ान इंजीनियर हैं। काई ज़ुजे अनुभवी अंतरिक्ष यात्री हैं, इससे पहले साल 2022 में उन्होंने शेनझोउ-14 मिशन में भी स्पेस की यात्रा की थी। चीनी अंतरिक्ष यात्रियों के तीसरे बैच का हिस्सा सोंग और वांग अंतरिक्ष में पहली बार कदम रखने जा रहे हैं। 

China Space Mission

Image Source : AP

China Space Mission

एस्ट्रोनॉट्स के सामने हैं चुनौतियां

मिशन में एस्ट्रोनॉट्स के सामने कई चुनौतियां हैं, जिनमें अंतरिक्ष विज्ञान और एप्लीकेशन टेस्ट करना, प्रोटेक्टिव डिवाइस स्थापित करना और अतिरिक्त वाहन पेलोड और उपकरणों की स्थापना करना शामिल है। सीएमएसए के प्रवक्ता लिन ज़िकियांग ने लॉन्च से पहले कहा था कि वो अंतरिक्ष विज्ञान अनुसंधान और प्रौद्योगिकी प्रयोग करेंगे, जिसमें अंतरिक्ष जीवन विज्ञान, माइक्रोग्रैविटी मौलिक फिजिक्स, अंतरिक्ष सामग्री विज्ञान, स्पेस मेडिसिन और नई अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियों सहित कई क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा।

कब होगी वापसी

चीन मानवयुक्त अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, शेनझोउ-19 अंतरिक्ष यात्री अगले वर्ष अप्रैल के अंत या मई की शुरुआत में उत्तरी चीन के इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में डोंगफेंग लैंडिंग साइट पर वापस लौटेंगे। सीएमएसए ने अप्रैल में खुलासा किया था कि चीन ने अपने अंतरिक्ष स्टेशन में 130 से अधिक वैज्ञानिक रिसर्च और एप्लीकेशन प्रोजेक्ट्स शुरू किए थे। 

यह भी पढ़ें:

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने न्यूक्लियर फोर्स को दिया युद्धाभ्यास का आदेश, कही बड़ी बात

रूस और पाकिस्तान के बीच बढ़ रही हैं नजदीकियां, जानें सैन्य अधिकारियों की मुलाकात में क्या हुआ

Latest World News



Source link
#चन #न #लनच #कय #अपन #डरम #मशन #अतरकष #यतरय #क #भज #सपस #सटशन #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/china-launches-three-astronauts-to-tiangong-space-station-2024-10-30-1087128