0

चीन में कोरोना जैसा नया वायरस फैला: छोटे बच्चों पर ज्यादा असर, दावा- देश में इमरजेंसी घोषित; 2019 में वुहान से कोविड फैला था

बीजिंगकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
सोशल मीडिया पर अस्पताल में लोगों की भीड़ से जुड़ा वीडियो वायरल है। - Dainik Bhaskar

सोशल मीडिया पर अस्पताल में लोगों की भीड़ से जुड़ा वीडियो वायरल है।

कोविड-19 के 5 साल बाद चीन में फिर एक बार नए वायरस का संक्रमण फैल रहा है। इसके लक्षण भी कोरोना वायरस की तरह ही है। इकोनॉमिक्स टाइम के मुताबिक नए वायरस का नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) है। यह एक RNA वायरस है।

वायरस से संक्रमित होने पर मरीजों में सर्दी और कोविड-19 जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इसका सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर देखा जा रहा है। इनमें 2 साल से कम उम्र के बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

चीन के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) के मुताबिक इसके लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बंद होना और घरघराहट शामिल हैं। HMPV के अलावा इन्फ्लुएंजा ए, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 के केस भी सामने आ रहे हैं। इससे मरीजों की संख्या लगातार बढ़ी है।

रॉयटर्स के मुताबिक 16 से 25 दिसंबर के बीच सांस संबंधी समस्याओं के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।

रॉयटर्स के मुताबिक 16 से 25 दिसंबर के बीच सांस संबंधी समस्याओं के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।

दावा- चीन ने इमरजेंसी घोषित की

सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट में मरीजों की फोटो पोस्ट करते हुए दावा किया गया है कि चीन ने वायरस के फैलने के बाद कई जगहों पर इमरजेंसी घोषित कर दी है। दावे के मुताबिक अस्पतालों और श्मशान घाटों में भीड़ बढ़ रही है।

हालांकि चीन की तरफ से ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है। द स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक CDC ने पहले से अस्थमा और क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी जैसी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों में संक्रमण का खतरा ज्यादा होने की बात कही है।

खांसने और छींकने से वायरस के फैलने का खतरा अधिक है। वायरस का असर ज्यादा होने पर इससे ब्रोंकाइटिस और निमोनिया भी हो सकता है।

एक बार संक्रमित होने पर 3 से 5 दिनों में इसका असर देखने को मिलता है।

एक बार संक्रमित होने पर 3 से 5 दिनों में इसका असर देखने को मिलता है।

पहली बार 2001 में हुई थी पहचान

HMPV वायरस की पहचान पहली बार 2001 में हुई थी। एक डच शोधकर्ता ने सांस की बीमारी से जूझ रहे बच्चों के सैंपल में इस वायरस का पता लगाया था। हालांकि ये वायरस पिछले 6 दशकों से मौजूद है।

ये वायरस सभी तरह के मौसम में वातावरण में मौजूद होता है, लेकिन इसके सबसे ज्यादा फैलने का खतरा सर्दियों में होता है।

——————————–

चीन से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

आज का एक्सप्लेनर:जिनपिंग ने ताइवान के बहाने किसे दी चेतावनी, क्या चीन इसके लिए जंग छेड़ेगा; वो सबकुछ जो जानना जरूरी है

कोई भी ताइवान को चीन के साथ मिलाने से नहीं रोक सकता।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नए साल के मौके पर ये बात कही। 31 दिसंबर को जिनपिंग ने ‘न्यू ईयर स्पीच’ में ताइवान को साथ लाने और चीन की इकोनॉमी को मजबूत करने पर जोर दिया। हालांकि ताइवान को लेकर उनके आक्रामक रुख ने सभी का ध्यान खींचा। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link
#चन #म #करन #जस #नय #वयरस #फल #छट #बचच #पर #जयद #असर #दव #दश #म #इमरजस #घषत #म #वहन #स #कवड #फल #थ
https://www.bhaskar.com/international/news/a-new-virus-like-corona-spread-in-china-after-5-years-134229229.html