0

चीन में फैले HMPV वायरस को लेकर गाइडलाइन जारी, 24 घंटे में होंगे 5000 टेस्ट | HMPV Virus Alert, Guidelines issued, 5000 tests to be conducted in 24 hours

ये भी पढें – सर्दी हुई प्रचंड, बारिश का भी अलर्ट, स्कूलों की छुट्टी घोषित

24 घंटे में 5 हजार टेस्ट

लैब में एक बार में 24 घंटे में 5 हजार टेस्ट(HMPV Virus Alert) किए जा सकते हैं। विभागाध्यक्ष व लैब प्रभारी डॉ. साधना सोडानी ने बताया, पहले चरण में केवल सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती ऐसे मरीज जिनका कोविड व इन्लूएंजा टेस्ट निगेटिव आया है, उनकी जांच होगी। मरीज अस्पताल में भर्ती होना चाहिए। निजी मेडिकल कॉलेजों के लिए अलग गाइड लाइन व किट रहेगी।

संयुक्त रहेगी जांच टीम

डॉक्टर्स के अनुसार, कोविड जैसी स्थिति फिलहाल नहीं है। यह एहतियात के तौर पर जांच हो रही है। जांच के लिए सिर्फ एमजीएम मेडिकल कॉलेज व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम को अनुमति रहेगी। इसके लिए पीपीई किट पहनने की आवश्यकता नहीं है। मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा। बच्चों की निगरानी के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं। अगर लक्षण है तो उन्हें अलग वार्ड में रखा जाएगा।

Source link
#चन #म #फल #HMPV #वयरस #क #लकर #गइडलइन #जर #घट #म #हग #टसट #HMPV #Virus #Alert #Guidelines #issued #tests #conducted #hours
https://www.patrika.com/indore-news/hmpv-virus-alert-guidelines-issued-5000-tests-to-be-conducted-in-24-hours-19319313