बीजिंग6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चीन के झुहाई शहर में सोमवार रात को एक शख्स ने कार से कई लोगों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में 35 लोगों की मौत हो गई है वहीं 43 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने इस मामले में 62 साल के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक ये घटना एक स्पोर्ट सेंटर के पास हुई जहां लोग एक्सरसाइज करने पहुंचे थे। ये एक हमला था या एक्सीडेंट, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है। आरोपी के पहचान उसके फैमिली नाम फैन से की गई है।
पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि फैन को कार में एक चाकू के साथ पकड़ा गया। उसके गले पर खुद को चोट पहुंचाने के निशान थे। जब उसे पकड़ा गया तब वह बेहोश था, फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।पुलिस के मुताबिक फैन अपने तलाक के बाद संपत्ति के बंटवारे को लेकर खुश नहीं था।
चीन ने खबर को सेंसर किया
झुहाई में मंगलवार को सेना की प्रदर्शनी की आयोजन होना था। इसके चलते चीनी सरकार ने लोगों की मौत की खबर को सेंसर कर दिया था। न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार सुबह इस खबर से जुड़े कई आर्टिकल चीनी मीडिया से हटाए गए।
इसके अलावा जो आर्टिकल पब्लिश हुए उन्हें बिना फोटो और वीडियो को पब्लिश किया गया। हालांकि घटना से जुड़े वीडियो और फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल हो गए। इन्हें एक यंग ली नाम के यूजर ने पोस्ट किया था।
इन वीडियो में कई लोग सड़क पर घायल अवस्था में लेटे दिखाई दिए।
घटना के बाद स्पोर्ट सेंटर के बाहर लोग घायल पड़े हुए थे।
घटना के बाद मौके पर पुलिस और एंबुलेस को तैनात किया।
चीन में पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
चीन में लोगों पर हमले की ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। अक्टूबर में एक शख्स ने राजधानी बीजिंग में एक स्कूल पर हमला किया था। इस हमले में 5 लोग घायल हुए थे। हमले के आरोप में पुलिस ने एक 50 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।
इसके अलावा ऐसी ही एक घटना सितंबर में भी हुई थी। चीन की पोर्ट सिटी शंघाई के एक सुपरमार्केट में एक व्यक्ति ने लोगों पर चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई थी।
Source link
#चन #म #शखस #न #लग #क #कर #स #कचल #क #मत #घयल #तलक #क #बद #सपतत #क #बटवर #स #नखश #थ
https://www.bhaskar.com/international/news/a-man-crushed-people-with-his-car-in-china-35-killed-43-injured-in-the-incident-133947870.html