0

चीन से बढ़ा टकराव, अमेरिका, जापान और फिलीपींस ने दक्षिण चीन सागर में उतारी सेना – India TV Hindi

दक्षिण चीन सागर में उतरी अमेरिका, जापान और फिलीपींस की सेना। - India TV Hindi

Image Source : AP
दक्षिण चीन सागर में उतरी अमेरिका, जापान और फिलीपींस की सेना।

मनीला (फिलीपीन): विवादित दक्षिण चीन सागर में चीन के साथ अमेरिका, जापान और फिलीपींस का टकराव और भी बढ़ गया है। लगातार बढ़ते तनाव के मद्देजनर शुक्रवार को अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर एक टोही विमान तैनात कर दिया। जबकि जापान और फिलीपींन ने नौसेना के जहाज भेज दिए। इससे समुद्र में खलबली मच गई है। बता दें कि दो दिन पहले ही मित्र देशों की सेनाओं ने फिलीपीन के गश्ती जहाजों के खिलाफ चीनी तट रक्षक जहाजों की कार्रवाई की निंदा की थी।

अमेरिका हिंद-प्रशांत कमान ने कहा कि फिलीपींस के विशेष आर्थिक क्षेत्र में मित्र देशों और सहयोगियों द्वारा ‘नौवहन और ऊपर उड़ान की स्वतंत्रता के अधिकार को बनाए रखने’ तथा ‘समुद्र एवं अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र के अन्य वैध उपयोगों’ के लिए संयुक्त गश्त आयोजित की गई थी। फिलीपींस के दो सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि गश्ती स्कारबोरो शोल से लगभग 40 समुद्री मील (74 किलोमीटर) की दूरी पर आयोजित की गई थी, जो उत्तर-पश्चिमी फिलीपीन से दूर बीजिंग और मनीला के बीच विवाद वाला मछली पकड़ने का क्षेत्र है। दोनों अधिकारियों ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बात की क्योंकि उनके पास इस तरह के विवरणों पर सार्वजनिक रूप से चर्चा करने का अधिकार नहीं है।

दक्षिण चीन सागर पर चीन करता है अपना दावा

चीन लगभग पूरे दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा करता है और अपने तट रक्षक, नौसेना और संदिग्ध मिलिशिया बेड़े के साथ इसकी आक्रामक तरीके से रक्षा करता है। उनका फिलीपीन, वियतनाम, मलेशिया और ब्रूनेई सहित प्रतिद्वंद्वी दावेदार देशों की सेनाओं से टकराव होता रहा है। इंडोनेशिया का भी दक्षिण चीन सागर के दक्षिणी किनारों में गैस-समृद्ध नटुना जल क्षेत्र में मछुआरों को ले जाने वाले चीनी तट रक्षक जहाजों के साथ आमना-सामना हुआ है। फिलीपीन, अमेरिका और उनके सुरक्षा साझेदार देशों की संयुक्त नौसेना गश्त में इस क्षेत्र में कई तूफानों की वजह से देरी हुई। (भाषा)

यह भी पढ़ें

रूस ने दुनिया को फिर दिया “परमाणु हमले का ट्रेलर”, अमेरिका से युद्ध के खतरे पर जानें लावरोव ने क्या कहा?

लेबनान के बाद गाजा में भी रुकेगा मौतों का तांडव, हमास ने किया इजरायल के साथ संघर्ष विराम वार्ता का दावा

Latest World News



Source link
#चन #स #बढ #टकरव #अमरक #जपन #और #फलपस #न #दकषण #चन #सगर #म #उतर #सन #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/confrontation-with-china-america-japan-and-philippines-troops-landed-together-turmoil-in-sea-2024-12-06-1096122