0

चुनिंदा रोल्स ही करना चाहती हैं रिधि डोगरा: बोलीं- काम ऐसा करो कि लोग हमेशा याद रखें; ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में नजर आई थीं एक्ट्रेस

8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रिधि डोगरा ने हाल ही में अपने फिल्मों के सेलेक्शन के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वह अपनी जिंदगी में कुछ चुनिंदा रोल्स ही करना चाहती हैं, ताकि जब वह किरदार खत्म हो, तो लोग उसे हमेशा याद रखें।

रिधि डोगरा ने कहा, ‘मेरी सबसे पहली सोच यह है कि मैं ऐसे रोल्स करना चाहती हूं जो असरदार हों। मैं ऐसा किरदार निभाना चाहती हूं, जिसे अगर कहानी से निकाल दिया जाए, तो लोग उसे मिस करें। यही मेरी शुरुआत से सोच रही है। फिल्म में चाहे जितने भी लोग हों, इससे फर्क नहीं पड़ता। आप हमेशा हीरोइन का किरदार नहीं निभा सकते।’

रिधि डोगरा की मानें तो उन्होंने हमेशा टीवी पर मुख्य भूमिका निभाई है। टीवी पर उन्हें बहुत प्यार मिला है, क्योंकि उन्होंने हमेशा हीरोइन का किरदार निभाया है। अब वह अपने काम का दायरा बढ़ाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि भले ही लीड रोल में सबका ध्यान आपकी तरफ होता है, लेकिन वह चुनिंदा रोल इसलिए करना चाहती हैं ताकि उन्हें अलग-अलग किरदार निभाने का मौका मिल सके।

रिधि ने आगे कहा, ‘मैं नहीं चाहती कि मुझे एक ही तरह के किरदार में फंसा दिया जाए, क्योंकि अगर आप एक बार किसी किरदार में फेमस हो गए, तो आसानी से वैसा ही रोल मिल जाता है। लेकिन मैं खुद को इस बंधन से आजाद करना चाहती हूं। मैं जो भी करती हूं, उस पर ध्यान देती हूं और इसमें मुझे अच्छे और कुछ गलत फैसले लेने पड़ते हैं। मेरे पास यह नहीं है कि कोई मुझे बताए कि क्या करना चाहिए। इस इंडस्ट्री में काम करने का कोई एक तरीका नहीं है।’

खबरें और भी हैं…

Source link
#चनद #रलस #ह #करन #चहत #ह #रध #डगर #बल #कम #ऐस #कर #क #लग #हमश #यद #रख #द #सबरमत #रपरट #म #नजर #आई #थ #एकटरस
2024-12-24 14:47:31
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fridhi-dogra-says-she-doesnt-want-to-do-roles-that-objectify-her-134176757.html