पूरा मामला गैर इरादतन हत्या के एक केस से जुड़ा है इस केस में आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान पुलिस ने कोर्ट में दलील दी कि शहर के विजय नगर थाने में प्लास्टिक की बोतल में रखा विसरा बारिश के मौसम में चूहों ने बर्बाद कर दिया है जिसके कारण सबूत नष्ट हो गया है और ‘हिस्टोपैथोलॉजी’ जांच रिपोर्ट हासिल नहीं की जा सकी है। पुलिस ने ये भी बताया कि चूहे थाने में रखे 28 अन्य नमूनों को भी चट कर गए हैं।
ऐसी लगी लत कि अपने ही घर की तिजोरी साफ करने लगी गृह लक्ष्मी, जानें मामला
पुलिस की दलील सुनकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के जस्टिस सुबोध अभ्यंकर ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि जब इंदौर के सबसे व्यस्त थानों में से एक विजय नगर थाने के ये हाल हैं, तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि छोटे स्थानों के थानों की क्या स्थिति होगी। इस घटना से पता चलता है कि जांच के दौरान जुटाई गई सामग्री को थानों में कितनी दयनीय स्थिति में रखा जाता है।कोर्ट ने डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि राज्य के सभी मालखानों में रखे सामान की सुध ली जाए जिससे फिर ऐसी घटना न हो।
कोर्ट में चल रहा तलाक का केस इधर पति पहुंचा पत्नी के घर और कर दिया कांड
Source link
#चह #क #चककर #म #पलस #क #पड #हईकरट #क #फटकरडजप #क #मल #नरदश #Madhya #Pradesh #high #court #raps #Indore #police #rats #destroy #evidence
https://www.patrika.com/indore-news/madhya-pradesh-high-court-raps-indore-police-after-rats-destroy-evidence-19057246
2024-10-11 13:08:47