0

चूहों के चक्कर में पुलिस को पड़ी हाईकोर्ट की फटकार,डीजीपी को मिले निर्देश | Madhya Pradesh high court raps Indore police after rats destroy evidence

पूरा मामला गैर इरादतन हत्या के एक केस से जुड़ा है इस केस में आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान पुलिस ने कोर्ट में दलील दी कि शहर के विजय नगर थाने में प्लास्टिक की बोतल में रखा विसरा बारिश के मौसम में चूहों ने बर्बाद कर दिया है जिसके कारण सबूत नष्ट हो गया है और ‘हिस्टोपैथोलॉजी’ जांच रिपोर्ट हासिल नहीं की जा सकी है। पुलिस ने ये भी बताया कि चूहे थाने में रखे 28 अन्य नमूनों को भी चट कर गए हैं।

यह भी पढ़ें

ऐसी लगी लत कि अपने ही घर की तिजोरी साफ करने लगी गृह लक्ष्मी, जानें मामला

पुलिस की दलील सुनकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के जस्टिस सुबोध अभ्यंकर ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि जब इंदौर के सबसे व्यस्त थानों में से एक विजय नगर थाने के ये हाल हैं, तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि छोटे स्थानों के थानों की क्या स्थिति होगी। इस घटना से पता चलता है कि जांच के दौरान जुटाई गई सामग्री को थानों में कितनी दयनीय स्थिति में रखा जाता है।कोर्ट ने डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि राज्य के सभी मालखानों में रखे सामान की सुध ली जाए जिससे फिर ऐसी घटना न हो।

यह भी पढ़ें

कोर्ट में चल रहा तलाक का केस इधर पति पहुंचा पत्नी के घर और कर दिया कांड

Source link
#चह #क #चककर #म #पलस #क #पड #हईकरट #क #फटकरडजप #क #मल #नरदश #Madhya #Pradesh #high #court #raps #Indore #police #rats #destroy #evidence
https://www.patrika.com/indore-news/madhya-pradesh-high-court-raps-indore-police-after-rats-destroy-evidence-19057246
2024-10-11 13:08:47