0

चेस में फिर भारत का कमाल, तमिलनाडु का खिलाड़ी बना जोहोर इंटरनेशनल ओपन कप का चैंपियन

चेस में फिर भारत का कमाल, तमिलनाडु का खिलाड़ी बना जोहोर इंटरनेशनल ओपन कप का चैंपियन

Last Updated:

9th Johor international open: भारतीय ग्रैंडमास्टर इनियन पन्नीरसेल्वम ने मलेशिया में 9वां जोहोर इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीत लिया है.

चेस में फिर भारत का कमाल.

नई दिल्ली. भारतीय ग्रैंडमास्टर इनियन पन्नीरसेल्वम (Iniyan panneerselvam) ने मलेशिया में 9वां जोहोर इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीत लिया है. तमिलनाडु के इरोड के 22 साल के इनियन ने नौ खेलों में 8.5 अंक हासिल किए. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी से 1.5 अंक आगे रहते हुए चार इंटरनेशनल मास्टर्स और एक ग्रैंडमास्टर को हराया.

यह नौ राउंड का टूर्नामेंट गुरुवार को समाप्त हुआ. जिसमें आठ देशों के 84 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 24 खिलाड़ी टाइटलधारी थे. अंतिम राउंड से पहले ही इनियन ने इंडोनेशियाई आईएम नयाका बुधिधर्मा को हराकर खिताब पक्का कर लिया था. वह अंक तालिका में 1.5 अंक से आगे थे.

अंतिम राउंड में इनियन ने वियतनामी जीएम गुयेन वान हुई को हराकर शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय आईएम वीएस राहुल और चीनी आईएम ली बो क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. इनियन जिन्होंने जनवरी में चेन्नई ओपन भी जीता था. उन्होंने इस खिताबी जीत से 15 रेटिंग अंक हासिल किए.

पन्नीरसेल्वम इनियान FIDE द्वारा ग्रैंडमास्टर की उपाधि से सम्मानित होने वाले भारत के 71वें खिलाड़ी हैं. उन्होंने जून 2017 में “सियुताट डी मोंटकाडा” ओपन में पहला जीएम मानदंड हासिल किया, फरवरी 2018 में बोबलिंगन ओपन में दूसरा, जुलाई 2018 में बारबेरा डेल वैलेस ओपन में तीसरा. इसके अलावा 2017 में एंडोरा ओपन में चौथा स्थान, जनवरी 2018 में विलोरबा (इटली) में कोप्पा वेरगानी में रिचर्ड रैपॉर्ट के बाद दूसरा स्थान हासिल किया था.

homesports

चेस में भारत का कमाल, तमिलनाडु का खिलाड़ी बना जोहोर इंटरनेशनल ओपन का चैंपियन

[full content]

Source link
#चस #म #फर #भरत #क #कमल #तमलनड #क #खलड #बन #जहर #इटरनशनल #ओपन #कप #क #चपयन