0

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान: चोटिल पैट कमिंस कप्तान; मैथ्यू शॉर्ट और आरोन हार्डी जैसे नए चेहरे

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान: चोटिल पैट कमिंस कप्तान; मैथ्यू शॉर्ट और आरोन हार्डी जैसे नए चेहरे

33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मैथ्यू शॉर्ट और आरोन हार्डी को पहली बार ICC टूर्नामेंट में जगह मिली है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 19 फरवरी से शुरू होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

टीम में मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी जैसे नए चेहरे शामिल हैं, दोनों को पहली बार किसी ICC इवेंट के लिए चुना गया है।

नाथन एलिस को BBL में प्रदर्शन का मिला फायदा टीम का चयन सभी पहलूओं को ध्यान में रखकर किया गया है, ताकि पाकिस्तान और यूएई में हो रहे टूर्नामेंट में टीम में संतुलन हो। BBL 14 के फाइनल में होबार्ट हरिकेंस को पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले नाथन एलिस को टीम में जगह दी गई है। शॉर्ट, हार्डी और एलिस की तिकड़ी ने 14 महीने पहले वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम से डेविड वार्नर, कैमरन ग्रीन और सीन एबॉट की जगह ली है।

वॉर्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। वहीं ग्रीन पीठ की सर्जरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हैं।

चोटिल पैट कमिंस को ही कप्तानी की जिम्मेदारी टीम की कप्तानी पैट कमिंस को ही सौंपी गई है, हालांकि उनके टूर्नामेंट में खेलने को लेकर संशय है। कमिंस को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टखने में चोट लग गई थी। कमिंस अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए श्रीलंका दौरे पर भी नहीं खेलेंगे। उनकी अनुपस्थिति में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए स्टीव स्मिथ को टीम की कप्तानी कर सकते हैं।

पैट कमिंस बॉर्डरञ-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे।

पैट कमिंस बॉर्डरञ-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे।

ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप स्टेज का मैच पाकिस्तान में खेलेगा ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप स्टेज के सभी मैच पाकिस्तान में लाहौर और रावलपिंडी में खेलेगी। उसे ग्रुप बी में रखा गया है। इस ग्रुप में अफगानिस्तान, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम शामिल है।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया केवल एक प्रैक्टिस मैच खेलेगी टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल एक प्रैक्टिस मैच खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज और एन वनडे मैच के लिए श्रीलंका दौरे पर है। श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट 10 फरवरी को समाप्त होगा। वहीं एकमात्र वनडे मैच 13 फरवरी को है।

टीम में एकमात्र स्पिन स्पेशलिस्ट पाकिस्तान की पिच सीम गेंदबाजों के अनुकूल है, ऐसे में टीम में एक मात्र स्पिन स्पेशलिस्ट एडम जम्पा को जगह दी गई है। ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट जैसे ऑलराउंडर है, जो स्पिन भी कर लेते हैं। इसके अलावा तीन फास्ट बॉलर शामिल हैं। वहीं टीम में शामिल तीन ऑलराउंडर मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस और आरोन हार्डी भी हैं। जो मध्यमतेज गेंदबाज भी कर लेते हैं।

चयनकर्ता जॉर्ज बेली बोले- संतुलित टीम का चयन चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने टीम की रणनीति पर बोलते हुए कहा कि टीम में विश्व कप, वेस्टइंडीज सीरीज और पाकिस्तान की घरेलू सीरीज सहित हाल के सफल दौरों के प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं। यह टीम संतुलित और अनुभवी टीम है जो किसी परिस्थिति में बेहतर करने की क्षमता रखती है।

बेली ने कहा, “यह एक संतुलित और अनुभवी टीम है जो विपक्ष और परिस्थितियों के आधार पर लचीलापन प्रदान करती है।” पाकिस्तान के वनडे मैचों में सीम गेंदबाजी ऐतिहासिक रूप से अधिक प्रभावी रही है, और टीम संरचना इसे दर्शाती है। एडम ज़म्पा एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर हैं, जिन्हें तीन तेज गेंदबाजों और मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, शॉर्ट और हार्डी सहित ऑलराउंडरों का समर्थन प्राप्त है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा

क्रिकेट की यह खबर भी पढ़ें…

ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान:सैंटनर कप्तानी करेंगे; विलियमसन की एक साल के बाद वनडे टीम में वापसी

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। स्पिन ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को भी टीम में जगह मिली है। पूरी खबर पढृें…

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#चपयस #टरफ #क #लए #ऑसटरलयई #टम #क #ऐलन #चटल #पट #कमस #कपतन #मथय #शरट #और #आरन #हरड #जस #नए #चहर