0

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया ये खिलाड़ी, खराब फॉर्म को ठहराया जिम्मेदार – India TV Hindi

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया ये खिलाड़ी, खराब फॉर्म को ठहराया जिम्मेदार – India TV Hindi

Image Source : GETTY
लिटन दास

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन किया जाना है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी को खेला जाएगा। इसके लिए धीरे-धीरे टीम का ऐलान किया जा रहा है। आठ में से छह टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। भारत और पाकिस्तान की टीमों ने अभी तक स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। इसी बीच बांग्लादेश ने रविवार को अपने स्क्वाड का ऐलान किया था। इस स्क्वाड में एक ऐसे खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं था जिसे लेकर काफी ज्यादा उम्मीदें थी। अब इस खिलाड़ी ने इसे लेकर अपनी राय रखी है। यह प्लेयर कोई और नहीं बल्कि लिटन दास हैं।

लिटन दास ने कही ये बात

लिटन दास को इस बार चैंपियंस ट्रॉफी से स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। इस पूरे मुद्दे को लेकर लिटन दास ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए की गई सेलेक्शन उनके कंट्रोल में नहीं थी। उन्होंने कहा कि सेलेक्टर्स ने अपना फैसला लिया कि उन्हें किसे मौका देना है। उनका काम अच्छा प्रदर्शन करना था, जो कि उन्होंने नहीं किया। हालांकि वह इस बात से निराश जरूर हैं। 

स्क्वाड आने के बाद खेली शानदार पारी

बांग्लादेश का स्क्वाड सामने आने के बाद अगले ही दिन लिटन दास ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान 55 गेंदों पर 125 रनों की पारी है। इस पर उन्होंने कहा कि खेल से पहले और बाद में मेरी मानसिकता एक जैसी थी। दिन पहले ही बीत चुका है। मैंने एक अच्छी पारी खेली है, लेकिन यह अतीत की बात है। मैं फिर से शून्य से शुरुआत करता हूं। मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा, देखते हैं आगे क्या होता है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश की टीम इस प्रकार है: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा।

यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा है भारत और पाकिस्तान के बीच रिकॉर्ड, किसने जीते हैं ज्यादा मुकाबले

‘डियर क्रिकेट मुझे एक और मौका दो’, इस प्लेयर का 2 साल पुराना पोस्ट वायरल; 664 के औसत से ठोक रहा रन

Latest Cricket News



[full content]

Source link
#चपयस #टरफ #क #लए #नह #चन #गय #य #खलड #खरब #फरम #क #ठहरय #जममदर #India #Hindi