0

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बॉश साउथ अफ्रीका टीम में शामिल: चोटिल एनरिक नॉर्त्या बाहर; क्वेना मफाका ट्रेवल रिजर्व

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बॉश साउथ अफ्रीका टीम में शामिल: चोटिल एनरिक नॉर्त्या बाहर; क्वेना मफाका ट्रेवल रिजर्व

स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बॉश ने दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। अब तक वही एक वनडे मैच खेले हैं।

बॉलिंग ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए साउथ अफ्रीका की 15 मेंबर्स टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्या चोट की वजह से स्क्वॉड से बाहर हो गए हैं। वहीं, क्वेना मफाका को ट्रेवल रिजर्व चुना गया है। 30 साल के बॉश ने दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था।

साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 12 जनवरी को टीम का ऐलान किया था। टूर्नामेंट के लिए स्क्वॉड के ऐलान की आखिरी तारिख भी 12 जनवरी थी। वहीं, ICC ने स्क्वॉड में बदलाव के लिए 11 फरवरी तक की डेटलाइन तय की है।

नॉर्त्या ने पिछले जून से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है नॉर्त्या पैर की अंगुली में चोट के कारण बाहर हुए है। उन्होंने पहले ही पीठ की चोट के कारण पिछले साल जून में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। नॉर्त्या को पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज से वापसी करनी थी, लेकिन नेट्स में उनके पैर की अंगुली में चोट लग गई।

नॉर्त्या ने अपना आखिरी इंटरनेशनल क्रिकेट जून में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था।

नॉर्त्या ने अपना आखिरी इंटरनेशनल क्रिकेट जून में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए साउथ अफ्रीका की टीम तेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कॉर्बिन बॉश, कगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन।

साउथ अफ्रीका ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी में है। टीम 21 फरवरी को कराची में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इसके बाद वे 25 फरवरी को रावलपिंडी में ऑस्ट्रेलिया से खेलेंगे और उनका अंतिम ग्रुप मैच 1 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ होगा। यह मुकाबला कराची में खेला जाएगा।

27 साल पहले चैंपियन बना था साउथ अफ्रीका साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब 27 साल पहले अपने नाम किया था। 1998 में ये टूर्नामेंट पहली बार शुरू हुआ था और साउथ अफ्रीका इसी में विजेता बना था। इस टूर्नामेंट का आयोजन बांग्लादेश में हुआ था और साउथ अफ्रीका ने फाइनल में वेस्टइंडीज को हरा कर ट्रॉफी अपने नाम किया था। उस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम 245 रन बना पाई थी और साउथ अफ्रीका ने 47 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था।

—————————————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

श्रीलंका में 13 साल बाद टेस्ट सीरीज जीता ऑस्ट्रेलिया:2-0 से क्लीन स्वीप किया

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट 9 विकेट से जीत लिया है। टीम ने इसी के साथ दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट पारी के अंतर से जीता था। ऑस्ट्रेलियाई टीम 13 साल के बाद श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीती है। ​​​​​​​पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#चपयस #टरफ #क #लए #बश #सउथ #अफरक #टम #म #शमल #चटल #एनरक #नरतय #बहर #कवन #मफक #टरवल #रजरव