चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत-न्यूजीलैंड, इंडिया का पलड़ा भारी: भारतीय टीम सभी मैच जीती, कीवियों को इकलौती हार भारत से मिली
स्पोर्ट्स डेस्क39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें 25 साल बाद इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी। साल 2000 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब जीता था।
फाइनल 9 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने अपने सभी मैच इसी मैदान पर खेले और सभी जीते। दूसरी ओर न्यूजीलैंड को टूर्नामेंट में इकलौती हार भारत के खिलाफ ही मिली। यह हार दुबई के मैदान पर ही ग्रुप स्टेज में मिली थी।
स्टोरी में दोनों टीमों का टूर्नामेंट में सफर…
भारत ने शुरुआती दोनों मैच 6 विकेट से जीते
- टीम इंडिया ने 20 मार्च को अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ मैच से की। बांग्लादेश पहले खेलते हुए 228 रन ही बना सका। भारत ने शुभमन गिल की सेंचुरी के दम पर 47वें ओवर में मैच जीत लिया।
- भारत ने दूसरा मैच 23 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ खेला। पाकिस्तान पहले खेलते हुए 241 रन ही बना सका। भारत ने विराट कोहली के शतक के दम पर 43वें ओवर में ही मैच जीत लिया। कोहली ही प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे।

सेमीफाइनल में भी चमके विराट
4 मार्च को भारत का सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया से हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 264 रन बनाए। स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने फिफ्टी लगाई। भारत ने पावरप्ले में ही 2 विकेट गंवा दिए, यहां विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ पारी संभाल ली।
विराट ने संभलकर बैटिंग की, 56 सिंगल और 5 चौके लगाकर 84 रन बनाए। उन्होंने श्रेयस के साथ 91 रन की पार्टनरशिप की। आखिर में अक्षर पटेल, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या ने अहम पारियां खेलकर टीम को 49वें ओवर में जीत दिला दी।

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहला मैच हराया
- न्यूजीलैंड ने अपने अभियान की शुरुआत मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग मैच में ही की। टॉम लैथम के शतक के दम पर टीम ने 5 विकेट खोकर 320 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान 260 रन बनाकर ऑलआउट हो गया।
- कीवी टीम का दूसरा मैच रावलपिंडी में बांग्लादेश से हुआ। बांग्लादेश ने 9 विकेट खोकर 236 रन बनाए। माइकल ब्रेसवेल ने महज 26 रन देकर 4 विकेट लिए। न्यूजीलैंड ने रचिन रवींद्र के शतक के दम पर 47वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। टीम ने 5 विकेट ही गंवाए।

साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल हराया
न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल लाहौर में साउथ अफ्रीका से हुआ। टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। रचिन रवींद्र और केन विलियमसन के शतक के दम पर टीम ने 6 विकेट खोकर 362 रन बना दिए। आखिर में ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल ने 49-49 रन की पारियां खेलीं।
बड़े टारगेट के सामने साउथ अफ्रीका ने संभलकर शुरुआत की। कप्तान टेम्बा बावुमा और रासी वान डर डसन ने फिफ्टी लगाई। दोनों के आउट होते ही टीम बिखर गई। डेविड मिलर ने एक एंड संभाला, लेकिन उन्हें दूसरे एंड से साथ नहीं मिला। उन्होंने सेंचुरी लगाई, लेकिन टीम 312 रन ही बना सकी।

न्यूजीलैंड को ग्रुप स्टेज में हरा चुका है भारत
भारत और न्यूजीलैंड दूसरी बार इस चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ेंगे। इससे पहले 2 मार्च को दुबई में दोनों का सामना हुआ। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 249 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 79 और हार्दिक पंड्या ने 45 रन बनाए। मैट हेनरी को 5 विकेट लिए।
250 रन के टारगेट के सामने धीमी पिच पर न्यूजीलैंड से केन विलियमसन ने 81 रन बनाए। उन्हें दूसरे एंड से किसी भी बैटर का साथ नहीं मिला। वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए और टीम 45.3 ओवर में 205 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अब दोनों टीमें फिर एक बार दुबई में ही खिताब के लिए भिड़ेंगी।

टॉप-3 विकेट टेकर में भारत के 2 बॉलर्स
न्यूजीलैंड के मैट हेनरी टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में 2 विकेट लिए। उन्होंने भारत के खिलाफ 5 विकेट लिए थे। भारत के मोहम्मद शमी 8 विकेट लेकर दूसरे और वरुण चक्रवर्ती 7 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

कोहली और रचिन में टॉप बैटर बनने की जंग
इंग्लैंड के बेन डकेट 227 रन बनाकर टॉप पर हैं। न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र 2 शतक लगाकर 226 रन बना चुके हैं। वे दूसरे नंबर पर हैं। भारत के विराट कोहली 217 रन बनाकर चौथे नंबर पर हैं। फाइनल में इन्हीं 2 बैटर्स के बीच टॉप बैटर बनने की जंग होगी।

[full content]
Source link
#चपयस #टरफ #फइनल #म #भरतनयजलड #इडय #क #पलड #भर #भरतय #टम #सभ #मच #जत #कवय #क #इकलत #हर #भरत #स #मल