चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले ICC का बड़ा ऐलान, IND vs NZ मुकाबले में इन दिग्गजों को बड़ी जिम्मेदारी – India TV Hindi
रोहित शर्मा और मिचेल सेंटनर
Champions Trophy 2025 Final Umpires: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 9 मार्च दिन रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। अभी मुकाबले में वक्त है, लेकिन इससे पहले आईसीसी ने बड़ा ऐलान किया है। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें इस बड़े मुकाबले में आमने सामने होंगी। टीम इंडिया तो पहले से ही दुबई में है, अब न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका को हराकर लाहौर से दुबई पहुंच चुकी है। दोनों टीमें अपनी अपनी तैयारी में लगी हैं, साथ ही रणनीति पर भी विचार विमर्श हो रहा है। अब आईसीसी ने इसका भी ऐलान कर दिया है कि इस फाइनल मुकाबले में अंपायर कौन होंगे, साथ ही मैच रेफरी की भी घोषणा कर दी गई है।
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के अंपायर और मैच रेफरी का ऐलान
रविवार को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले के लिए चार अंपायर और मैच रेफरी की लिस्ट आईसीसी ने जारी कर दी है। मैच के दौरान पॉल राइफेल और रिचर्ड इलिंगवर्थ मैदानी अंपायर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। मैच के तीसरे अंपायर जोएल विल्सन होंगे, वहीं चौथे अंपायर के रूप में कुमार धर्मसेना नजर आएंगे। वहीं रंजन मदुगले मैच रेफरी की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। पॉल राइफेल ने लाहौर में दक्षिण अफ्रीका-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में मैदानी अंपायर की भूमिका निभाई थी। वहीं रिचर्ड इलिंगवर्थ दुबई में भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल का हिस्सा थे।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में भी अंपायर थे रिचर्ड इलिंगवर्थ
खास बात ये है कि रिचर्ड इलिंगवर्थ को अब तक भारत के लिए अच्छा अंपायर माना जाता था। वे कई आईसीसी टूर्नामेंट में जब भारत को हार मिली तब अंपायरिंग करते हुए नजर आए। लेकिन साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जब भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने सामने आई तो भी उन्हें ही अंपायर का काम दिया गया था। लेकिन उस मैच को टीम इंडिया ने जीतकर खिताब भी अपने नाम किया था। रिचर्ड इलिंगवर्थ को चार बार ICC अंपायर ऑफ द ईयर का अवार्ड भी मिल चुका है।
फाइनल की लाइनअप आने के बाद ही जारी होती है ऑफिशियल्स की लिस्ट
दरअसल आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल और सेमीफाइनल के लिए अंपायर का ऐलान बाद में किया जाता है। सेमीफाइनल और फाइनल की टीमें पहले से तय नहीं होतीं। जब टीमें तय हो जाती हैं तो इस बात का ध्यान रखा जाता है कि जिन दो टीमों के बीच मैच होना है, वहां का अंपायर ना हो। इस बार भारत और न्यूजीलैंड की टीमें फाइनल खेल रही हैं, इसलिए इन दोनों देशों के अंपायर को पैनल में जगह नहीं दी गई है। देखना होगा कि दोनों टीमें किस तरह का खेल दिखाती हैं और कौन सी टीम चैंपियन बनती है।
यह भी पढ़ें
हार्दिक पांड्या ने की क्रिस गेल की बराबरी, अब टूटेगा सौरव गांगुली का बड़ा कीर्तिमान
सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंच जाएंगे विराट कोहली, अब तक खेल चुके हैं इतने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट फाइनल
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#चपयस #टरफ #फइनल #स #पहल #ICC #क #बड #ऐलन #IND #मकबल #म #इन #दगगज #क #बड #जममदर #India #Hindi