0

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत: नरसिंहगढ़ में तिरंगा यात्रा और बाइक रैली निकालकर मनाया जश्न, ढोल-नगाड़ों पर झूमे लोग – rajgarh (MP) News

भारत की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत के बाद राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में जश्न का माहौल बन गया। फाइनल मैच जीतते ही शहर में उत्साह की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों ने आतिशबाजी की और तिरंगा लेकर सड़कों पर निकल पड़े।

.

नगर के युवाओं ने मुख्य मार्गों पर बाइक रैली निकाली। तिरंगा थामे लोगों ने भारत माता की जय और विराट-रोहित जिंदाबाद के नारे लगाए। छतरी चौक, बस स्टैंड और मुख्य बाजारों में बड़ी संख्या में लोग जमा हुए। सभी ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते-गाते रहे।

स्थानीय नागरिकों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाईं। क्रिकेट प्रेमी युवाओं ने तिरंगा लेकर पूरे शहर का भ्रमण किया। हजारों लोगों ने विजय जुलूस में हिस्सा लिया। छतरी चौक और मुख्य बाजार में लोगों का जमावड़ा लगा रहा।

इस जीत ने नरसिंहगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों को गौरवान्वित किया। पूरे शहर में देशभक्ति का माहौल बना रहा। लोगों ने पूरे उत्साह के साथ इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाया।

ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते लोग।

#चपयस #टरफ #म #भरत #क #जत #नरसहगढ #म #तरग #यतर #और #बइक #रल #नकलकर #मनय #जशन #ढलनगड #पर #झम #लग #rajgarh #News
#चपयस #टरफ #म #भरत #क #जत #नरसहगढ #म #तरग #यतर #और #बइक #रल #नकलकर #मनय #जशन #ढलनगड #पर #झम #लग #rajgarh #News

Source link