0

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में आतंकी हमला, बम से उड़ाया ट्रक… 11 की मौत

कोयला खनिकों को ले जा रहे एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया गया है। रिमोट कंट्रोल डिवाइस से सड़क किनारे रखे गए विस्फोट में धमाका किया गया था। इस हमले में 11 श्रमिकों की मौत हो गई है, जबकि 6 घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

By Shashank Shekhar Bajpai

Publish Date: Fri, 14 Feb 2025 04:15:32 PM (IST)

Updated Date: Fri, 14 Feb 2025 04:15:32 PM (IST)

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में आतंकी हमला, बम से उड़ाया ट्रक… 11 की मौत
बम धमाके के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए मौके पर आई एंबुलेंस।

HighLights

  1. कोयला खनिकों को ले जा रहे एक ट्रक पर घात लगाकर हमला किया गया है।
  2. श्रमिकों को बलूचिस्तान के हरनाई इलाके में मौजूद खदान में लाया जा रहा था।
  3. इलाके में चीन और पाकिस्तान के बढ़ते दखल का बलूच लोग कर रहे हैं विरोध।

एजेंसी, क्वेटा। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में शुक्रवार को एक बड़ा बम धमाका हुआ है। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में हुई इस घटना में 11 लोगों की मौत हुई है और छह अन्य घायल हैं। स्थानीय अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा कि घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि कोयला खनिकों को ले जा रहे एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया गया है। बता दें कि श्रमिकों को बलूचिस्तान प्रांत के हरनाई इलाके में मौजूद एक खदान में ट्रक से लाया गया था। पाकिस्तान का यह इलाका कई साल से आतंकवादी गतिविधियों को झेल रहा है।

बताते चलें कि यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। भारत ने पहले ही वहां अपनी टीम को भेजने से इंकार कर दिया था। लिहाजा, बाद में तय किया गया था कि भारत के मैच दुबई के मैदान में खेले जाएंगे।

naidunia_image

रिमोट कंट्रोल से बनाया गया निशाना

अर्धसैनिक बल के एक अधिकारी ने बताया कि कोयला खनिकों के ट्रक को निशाना बनाने के लिए रिमोट कंट्रोल डिवाइस का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। क्षेत्र के डिप्टी कमिश्नर हजरत वली आगा ने बताया कि धमाके के समय ट्रक में 17 खनिक सवार थे।

बलूचिस्तान में बढ़े आतंकी हमले

बताते चलें कि खनिज संपन्न बलूचिस्तान में पिछले कुछ सालों में आतंकी हमलों की घटनाएं काफी बढ़ी हैं। इस इलाके पर लगातार चीन और पाकिस्तान का प्रभाव बढ़ता जा रहा है, जिसका स्थानीय बलूच विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि हमारे संसाधनों पर चीन और पाकिस्तान का कब्जा गैर-कानूनी है। इसके चलते बलूचिस्तान में चीन के प्रोजेक्ट और नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- रोज प्लेन से ऑफिस के लिए 600KM का सफर तय करती है ये महिला, पढ़ें Super Mom की कहानी

CM बोले- बख्शे नहीं जाएंगे आतंकी

धमाके की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। धमाके की जगह पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है और किसी को भी उसके आस-पास नहीं जाने दिया जा रहा है। मौके से साक्ष्यों को जुटाया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि हमले में मृत और घायल श्रमिक शांगला के पूरन गांव के रहने वाले हैं। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि शुरुआती जांच में यह पता चला है कि विस्फोटक सड़क के किनारे रखे गए थे। उन्होंने श्रमिकों की मौत पर दुख व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें- बुआ की हत्या… फिर जेवर बेचकर गर्लफ्रेंड के साथ भागने का था प्लान, नाबालिग गिरफ्तार

बलूचिस्तान के सीएम सरफराज बुगती ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं देने का निर्देश दे दिया गया है। निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने वाले आतंकियों को माफ नहीं किया जाएगा। बलूचिस्तान की शांति को नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fworld-terrorist-attack-in-pakistan-ahead-of-champions-trophy-2025-truck-bombed-11-dead-8380147
#चपयस #टरफ #स #पहल #पकसतन #म #आतक #हमल #बम #स #उडय #टरक #क #मत
https://www.naidunia.com/world-terrorist-attack-in-pakistan-ahead-of-champions-trophy-2025-truck-bombed-11-dead-8380147