0

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर जय शाह लेंगे आखिरी फैसला, संभाल लिया ICC चेयरमैन का पद – India TV Hindi

Image Source : GETTY
जय शाह ने संभाला आईसीसी चेयरमैन का पद।

Jay Shah starting His Tenure As ICC Chairman: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के नए चेयरमैन के पद पर बीसीसीआई के पूर्व सेक्रेट्री जय शाह ने एक दिसंबर जिम्मेदारी को संभाल लिया है। जय शाह के कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी की जानकारी आईसीसी ने अपने पोस्ट के जरिए दी। जय शाह के पद संभालने का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से कर रहे थे, जिसमें उनका पहला असानमेंट साल 2025 में पीसीबी की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी है, जिसके शेड्यूल का ऐलान अब तक नहीं हो सका है। वहीं जय शाह ने पद संभालने के साथ ये भी साफ कर दिया है कि उनका सबसे अहम गोल ओलंपिक गेम्स हैं जहां पर क्रिकेट को भी शामिल किया गया है।

ओलंपिक 2028 को लेकर देंगे विशेष ध्यान

आईसीसी ने जय शाह के चेयरमैन पद को संभालने के साथ उनके बयान को भी जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि क्रिकेट के ग्लोबल प्रसार में उनका अधिक ध्यान रहने वाला है, जिसमें साल 2028 में होने वाले ओलंपिक गेम्स एक अहम मील का पत्थर साबित होगा जिसपर अभी से विशेष ध्यान देंगे। इसको लेकर आईसीसी सभी सदस्यों के साथ मिलकर काम किया जाएगा। मैं इस पद को संभालने पर खुद को काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। दुनिया भर में इस खेल के लिए काफी सारी संभावनाएं हैं, जिसमें हमारे पास नए फैंस को भी जोड़ने का मौका भी होगा। हमारा टारगेट महिलाओं के खेल के विकास में तेजी लाने की कोशिश होगी।

जय शाह ने साल 2009 से क्रिकेट प्रशासन के रूप में शुरू की थी अपनी पारी

साल 2009 में जय शाह पहली बार गुजरात क्रिकेट संघ में शामिल हुए थे, जिसके बाद साल 2019 में वह बीसीसीआई में सबसे कम उम्र के सचिव बने थे। उन्होंने इस पद पर रहते हुए भारतीय क्रिकेट को काफी मजबूत करने में अपनी भूमिका को बखूबी निभाया जिसमें आईपीएल मीडिया राइट्स डील सहित महिला प्रीमियर लीग की भी शुरुआत हुई। जय शाह के सेक्रेट्री रहते हुए एक्सीलेंस सेंटर भी बना जिसमें प्लेयर्स के लिए कई अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

आखिरकार टूटा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जो रूट का टेस्ट क्रिकेट में ऐतिहासिक कारनामा

टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने तोड़ा गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड, बना दिया महाकीर्तिमान

Latest Cricket News



Source link
#चपयस #टरफ #पर #जय #शह #लग #आखर #फसल #सभल #लय #ICC #चयरमन #क #पद #India #Hindi
[source_link