0

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले 3 पाकिस्तानी प्लेयर्स पर गिरी गाज, ICC ने ले लिया एक्शन – India TV Hindi

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले 3 पाकिस्तानी प्लेयर्स पर गिरी गाज, ICC ने ले लिया एक्शन – India TV Hindi

Image Source : AP
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तानी टीम ट्राई सीरीज खेल रही है। ट्राई सीरीज में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मैच में पाकिस्तान ने 353 रनों का वनडे क्रिकेट का अपना सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था। तब कप्तान मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा ने शतक लगाए और टीम को जीत दिलाई। मैच में ही तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी अफ्रीकी बल्लेबाज मैथ्यूज ब्रीट्जके से बहस कर बैठे थे। वहीं सऊद शकील और कामरान गुलाम अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा से उलझे थे। अब इन तीनों प्लेयर्स पर आईसीसी आचार संहिता के स्तर 1 का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया है।

अफ्रीकी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके से भिड़े थे शाहीन अफरीदी

मैच के 28वें ओवर में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी अफ्रीकी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके से भिड़ गए थे। ओवर की पांचवीं गेंद पर शाहीन ने अफ्रीकी बल्लेबाज को कुछ कहा था, जिसके बाद दोनों प्लेयर्स में तगड़ी बहस हुई। फिर ओवर की आखिरी गेंद पर ब्रीट्जके सिंगल लेते समय अफरीदी से टकरा गए थे। तेज गेंदबाज ने उन्हें जानबूझकर रन लेने से रोका, जिसके बाद दोनों में फिर तीखी बहस हुई। यहां तक कि अफरीदी ने उन्हें धक्का भी मारा। अंत में अंपायर्स को आकर बीच-बचाव करना पड़ा। अफरीदी पर आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 का उल्लंघन करने के लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। 

सऊद शकील और कामरान गुलाम पर भी लगा जुर्माना

वहीं एक दूसरी घटना 29वें ओवर में घटी। जब इस ओवर में साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा रन आउट हो गए थे। इसके बाद सऊद शकील और कामरान गुलाम उनके पास जाकर जश्न मनाने लगे। इसके बाद उनके ऊपर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। दोनों खिलाड़ियों को आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। 

न्यूजीलैंड से होगा फाइनल में सामना

जुर्माना के अलावा तीनों प्लेयर्स के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक-एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया। तीनों प्लेयर्स ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। इसी वजह से घटना के संबंध में औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज करते ही पाकिस्तानी टीम ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंच गई, जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से 14 फरवरी को होगा। 

यह भी पढ़ें: 

Champions Trophy से बाहर हुए यशस्वी जायसवाल, अब इस टूर्नामेंट में खेलते हुए आ सकते हैं नजर

पाकिस्तान ने जीता ऐतिहासिक मुकाबला, लेकिन बाबर आजम का पीछा नहीं छोड़ रही पनौती, ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूके

Latest Cricket News



[full content]

Source link
#चपयस #टरफ #स #पहल #पकसतन #पलयरस #पर #गर #गज #ICC #न #ल #लय #एकशन #India #Hindi