नई दिल्ली. वर्ल्ड चैंपियन गुकेश (Gukesh) करोड़ों युवाओं के लिए आज आइकन बन चुके हैं. लेकिन एक समय ऐसा हुआ करता था जब गुकेश का भी कोई आयकन हुआ करता था. गुकेश धोनी के बड़े फैन थे लेकिन बढ़ते समय के साथ उनका ध्यान टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने खींचा. जिससे गुकेश के वो पसंदीदा प्लेयर बन गए. गुकेश ने खुद ये बात इंटरव्यू में कबूली.
गुकेश ने कहा, “जब मैं छोटा था तो मेरे फेवरेट प्लेयर भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी थे. अब नोवाक जोकोविच हैं. मुझे लगता है कि दोनों ही बेहतरीन एथलीट हैं और मैं उनकी कई चीजों की तारीफ करता हूं. वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिर्फ शतरंज ही मायने नहीं रखता. इसमें मेंटल प्रेशर बहुत होता है. मैंने उनसे (पैडी) से जो सुझाव और बातचीत की है, वह मेरे विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण रही है.”
गुकेश को क्यों पसंद आए धोनी?
गुकेश चेन्नई से आते हैं और उनका जन्म चेन्नई में साल 2007 में हुआ था. महेंद्र सिंह धोनी उस समय के बेहतरीन भारतीय क्रिकेटर थे. जब आईपीएल 2008 की शुरुआत हुई थी धोनी तभी से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं और धोनी चेन्नई के लिए सबसे बेहतरीन प्लेयर्स में से एक थे. बढ़ती उम्र में गुकेश के वह पसंदीदा प्लेयर बन गए थे. साउथ में धोनी की फैन फॉलोइंग करोडों की संख्या में हैं.
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 19:01 IST
Source link
#चपयन #गकश #क #पसदद #पलयर #कन #बल #छट #थ #त #धन #अचछ #लगत #थ #लकन #अब..
[source_link