युजवेंद्र चहल इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे।
हरियाणा के जींद जिले के रहने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपए में खरीदा है। वह IPL इतिहास के सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बन गए हैं। चहल क्रिकेट में आने से प
.
युजवेंद्र चहल 4-5 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलने लगे थे। उनका पैतृक गांव जींद का दरियावाला है। उनके पिता केके चहल जींद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रहे हैं। उन्होंने उनके लिए रेलवे स्टेशन के साथ लगते अपने खेत में ही क्रिकेट की पिच तैयार करके दी थी।
साल 2000 में उन्होंने हरियाणा की अंडर 14 टीम में खेले। 2009 में उन्होंने हरियाणा से रणजी मैच खेला। 2011 में मुंबई इंडियंस टीम से उनकी IPL की शुरुआत हुई। युजवेंद्र चहल ने 2016 में भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू किया। पहला मैच उन्होंने जिम्बाब्वे में खेला।
2013 में IPL मैच के दौरान जब वे बेंगलुरु में थे तो तब एक साथी खिलाड़ी ने शराब के नशे में उन्हें नीचे लटका दिया था। इसका खुलासा चहल ने खुद यूट्यूब चैनल पर टीम के खिलाड़ी आर अश्निन और करुण नायर के साथ बातचीत के दौरान किया था।
रोज 4 से 5 घंटे क्रिकेट खेलते थे चहल
युजवेंद्र ने बताया था कि मेरे पहले गुरु पिता एडवोकेट कृष्ण कुमार हैं। उन्होंने ही खेलने में मदद की। मैं ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न का फैन हूं। 2012 में IPL के दौरान उनसे मुलाकात हुई थी। तब उन्होंने बॉलिंग के बारे में कई अच्छी जानकारियां दीं। तभी से मेरा भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का सपना था।
स्कूल के समय से ही रोज 4 से 5 घंटे क्रिकेट खेलता था। दिल्ली में कोच रणधीर सिंह की एकेडमी जॉइन की। वहां रहते हुए IPL खेला। भारतीय क्रिकेट टीम में सिलेक्ट होने से पहले फरीदाबाद में जिम्बाब्वे-इंडिया और चंडीगढ़ में इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के मैच स्टेडियम में जाकर देखता था।
युजवेंद्र चहल अपने पिता केके चहल व माता सुनीता चहल के साथ।
सालासर बालाजी में गहरी आस्था
युजवेंद्र चहल ने मीडिया चैनल को बताया था कि राजस्थान स्थित सालासर बालाजी हमारे इष्ट देव हैं। उनमें पूरी आस्था है। कई साल से लगातार वे बालाजी महाराज के दर्शन करने जाते हैं। हालांकि माता पिता पिछले कई साल से यहां आ रहे हैं। मां सुनीता चहल करीब 10 साल से शरद पूर्णिमा पर मेले में पैदल यात्रियों के साथ आती थीं।
युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री के साथ।
दिसंबर 2020 में धनश्री से शादी हुई
युजवेंद्र चहल की 22 दिसंबर 2020 को कोरियोग्राफर धनश्री से गुरुग्राम में शादी हुई थी। दोनों की पहचान डांस क्लास के दौरान हुई। लॉकडाउन के दौरान धनश्री मुंबई में ऑनलाइन डांस एकेडमी चलाती थीं। चहल ने भी क्लास जॉइन की थी। 2019 में अप्रैल से जून महीने तक क्लास के दौरान धनश्री को पसंद करने लगे और फिर दोनों में प्यार हो गया। 8 अगस्त 2020 को उनकी संगाई हुई थी।
*****************************************************
IPL से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :-
IPL मेगा ऑक्शन में हरियाणा-पंजाब के खिलाड़ियों की नीलामी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में शुरू हो गया है। हरियाणा और पंजाब के कई खिलाड़ियों पर मेगा ऑक्शन में बोली लगाई जाएगी। पंजाब किंग्स ने मोहाली के रहने वाले बॉलर अर्शदीप सिंह और जींद के रहने वाले युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ रुपए में खरीदा है। चहल IPL इतिहास के सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बन गए हैं। पूरी खबर पढ़ें
Source link
#चस #क #नशनल #पलयर #थ #चहल #करकटर #बन #गए #पतक #गव #हरयण #म #सलसर #बलज #क #भकत #पत #न #खत #म #पच #बन #द #Jind #News
[source_link