0

चोइथराम स्कूल नॉर्थ कैंपस में इंटर स्कूल भजन कॉम्पिटिशन: शहर के 14 स्कूलों के 3rd से 5th क्लास के स्टूडेंट्स हुए शामिल, भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी – Indore News

भजन मन के नकारात्मक भाव को दूर कर शांत व निश्छल बनाते हैं। हृदय में प्रेम व वाणी में मधुरता लाते हैं। मानसिक तनाव दूर कर मन में ऊर्जा उत्पन्न कर आत्म बल बढ़ाते हैं। इन उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए चोइथराम स्कूल नॉर्थ कैंपस ने सहोदय स्कूल परिसर की

.

कॉम्पिटिशन में शहर के विभिन्न 14 स्कूलों के 3rd से लेकर 5th क्लास तक के स्टूडेंट्स ने भाग लिया। स्कूल के प्रिंसिपल अमित त्रिवेदी ने कॉम्पिटिशन की दो श्रेष्ठ प्रस्तुतियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किए। दो श्रेष्ठ प्रस्तुतियां श्री सत्य साई विद्या विहार इंदौर व सिका स्कूल इंदौर की थी। कार्यक्रम का संचालन क्लास 4th के सक्षम त्यागी और क्लास 5th की वीरोनिका अवस्थी ने किया।

#चइथरम #सकल #नरथ #कपस #म #इटर #सकल #भजन #कमपटशन #शहर #क #सकल #क #3rd #स #5th #कलस #क #सटडटस #हए #शमल #भजन #क #शनदर #परसततय #द #Indore #News
#चइथरम #सकल #नरथ #कपस #म #इटर #सकल #भजन #कमपटशन #शहर #क #सकल #क #3rd #स #5th #कलस #क #सटडटस #हए #शमल #भजन #क #शनदर #परसततय #द #Indore #News

Source link