0

चोईथराम स्कूल इंदौर में स्वास्थ्य जांच शिविर: 209 लोगों ने करवाई शुगर, बीपी और हेपेटाइटिस की जांच – Indore News

चोईथराम स्कूल नॉर्थ कैंपस में रविवार को एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। चोइथराम समूह की शैक्षणिक सेवा इकाई की ओर से आयोजित इस शिविर में विद्यार्थियों, अभिभावकों और कर्मचारियों सहित उनके परिवारों ने भाग लिया।

.

विद्यालय के प्राचार्य अमित त्रिवेदी ने बताया कि यह शिविर चोईथराम समूह की स्वास्थ्य एवं कल्याण गतिविधि का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि आधुनिक जीवनशैली में नियमित स्वास्थ्य जांच बेहद जरूरी है।

स्वास्थ्य शिविर में बच्चे और अभिभावक सेहत की जांच कराते हुए

चोइथराम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने शिविर में सेवाएं प्रदान कीं। इनमें ऑर्थोपेडिक, ईएनटी, आहार विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ और स्त्री रोग विशेषज्ञ शामिल थे। शिविर में सबसे अधिक 209 लोगों ने शुगर, बीपी और हेपेटाइटिस की जांच करवाई, कुल 400 से अधिक लोगो ने शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। लाभार्थियों ने इस पहल की सराहना करते हुए ऐसे शिविरों के नियमित आयोजन की मांग की। शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं और परीक्षण की सुविधा प्रदान करना था।

चिकित्सा दल

चिकित्सा दल

#चईथरम #सकल #इदर #म #सवसथय #जच #शवर #लग #न #करवई #शगर #बप #और #हपटइटस #क #जच #Indore #News
#चईथरम #सकल #इदर #म #सवसथय #जच #शवर #लग #न #करवई #शगर #बप #और #हपटइटस #क #जच #Indore #News

Source link