0

चोरी के ट्रैक्टर का रंग बदलकर फर्जी नंबर लगाया: गंधवानी पुलिस ने आरोपी को अलीराजपुर के जंगल से पकड़ा; वाहन बरामद – Dhar News

धार जिले की गंधवानी पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के एक मामले में आरोपी को अलीराजपुर के जमेरी गांव के जंगल से गिरफ्तार किया है। चोरी किया गया ट्रैक्टर और ट्रॉली भी बरामद कर ली गई है।

.

घटना 8-9 फरवरी की मध्यरात्रि की है। आरोपी इंडियन पेट्रोल पंप सिंघाना रोड गंधवानी से ट्रैक्टर (MP11 AC7522) और उसकी ट्रॉली चुराकर ले गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की।

थाना प्रभारी अनिल जाधव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी बाग थाना क्षेत्र के नाहवेल गांव के मोहन ने की है। पुलिस ने नाहवेल में दबिश देकर मोहन पिता कालु भंवर (30) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपी ने चोरी के वाहन को छिपाने के लिए उस पर नया रंग करवाया और फर्जी नाम लिखवाया था। पुलिस के अनुसार आरोपी पहले भी टांडा थाना क्षेत्र से ट्रैक्टर चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। चोरी किए गए वाहन की कीमत 3.50 लाख रुपए है।

पुलिस अब आरोपी का रिमांड लेकर अन्य वारदातों की जानकारी जुटाएगी। इस कार्रवाई में उप-निरीक्षक विनय परमार, मनोज चौहान और सहायक उप-निरीक्षक गुलाबसिंह सहित अन्य स्टाफ शामिल था।

#चर #क #टरकटर #क #रग #बदलकर #फरज #नबर #लगय #गधवन #पलस #न #आरप #क #अलरजपर #क #जगल #स #पकड #वहन #बरमद #Dhar #News
#चर #क #टरकटर #क #रग #बदलकर #फरज #नबर #लगय #गधवन #पलस #न #आरप #क #अलरजपर #क #जगल #स #पकड #वहन #बरमद #Dhar #News

Source link