0

चौड़ीकरण: अब निकास से कंठाल, गाड़ी अड्डा से वीडी मार्केट की सड़कें होंगी चौड़ी – Ujjain News

सिंहस्थ-2028 के मद्देनजर अब शहर की आंतरिक सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा। इनके टेंडर का रास्ता साफ हाे गया है। सभी सड़कों का निर्माण व चौड़ीकरण का कार्य नगर निगम द्वारा किया जाएगा। इसके तहत निकास चौराहे से कंठाल चौराहा, गाड़ी अड्डा से वीडी क्लाथ मार्केट व

.

चौड़ीकरण के लिए सोमवार को महापौर मुकेश टटवाल ने निविदा आमंत्रित किए जाने की स्वीकृति एमआईसी की प्रत्याशा में दी है। इसके बाद अब टेंडर लगाए जाएंगे और एजेंसी फिक्स कर कार्य शुरू करवाया जाएगा। सिंहस्थ में करीब 14 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन की संभावनाओं को देखते हुए पुराने शहर की आंतरिक सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को आने-जाने में सुविधा हो सके।

आंतरिक सड़कों पर भीड़ का दबाव बढ़ने से हर दिन जाम लगता है, जिससे आवागमन में मुश्किल होता है। सड़के चौड़ी होने से आवागमन आसान हो सकेगा और लोगों को लगने वाले जाम से काफी हद तक मुक्ति मिल सकेगी।

सड़क का नाम और राशि

  • निकास से कंठाल – 6.50 करोड़
  • गाड़ी अड्डा से जूना सोमवारिया होते हुए बड़ी पुलिया- 32 करोड़
  • वीडी मार्केट, तेलीवाड़ा, ढाबारोड होते हुए छोटी पुलिया- 27 करोड़
  • खजूरवाली मस्जिद से अब्दालपुरा रवींद्रनाथ टैगोर मार्ग- 26.86 करोड़
  • जीवाजीगंज से गणेश चौक तक- 9.80 करोड़
  • कोयला फाटक से छत्रीचौक, गोपाल मंदिर तक- 15 करोड़
  • गदा पुलिया से रविशंकर नगर जयसिंहपुरा होते हुए लालपुल ब्रिज- 21.8 करोड़

#चड़करण #अब #नकस #स #कठल #गड़ #अडड #स #वड #मरकट #क #सड़क #हग #चड़ #Ujjain #News
#चड़करण #अब #नकस #स #कठल #गड़ #अडड #स #वड #मरकट #क #सड़क #हग #चड़ #Ujjain #News

Source link