0

चौपाटी पर दुकानदारों ने की शिक्षकों की पिटाई- VIDEO: सुबह बाइक चाट की ट्रॉली से टकराई, शाम को कर दी मारपीट – Betul News

घटना में दो शिक्षक और एक सोलर एजेंट घायल हुए है हैं।

मध्य प्रदेश के बैतूल में बुधवार रात चौपाटी पर तीन लोगों की जमकर पिटाई की गई। घटना में दो शिक्षक और एक सोलर एजेंट घायल हुए है हैं। पुलिस ने कुछ दुकानदारों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

.

साईखेड़ा में कार्यरत शिक्षक गौरव राठौर, उनके साथी शिक्षक अजय गावड़े और सोलर एजेंट सुधाकर मकोड़े सुबह बाइक से साईखेड़ा जा रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक एक चाट वाले की ट्रॉली से टकरा गई, जिसको लेकर छोटा-सा विवाद हुआ जो तत्काल शांत हो गया।

पीड़ितों ने गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

बाइक पार्किंग को लेकर हुआ विवाद हालांकि, शाम को जब तीनों स्कूल से लौटकर चौपाटी पर कॉफी पी रहे थे, तभी कुछ दुकानदार वहां पहुंचे और बाइक पार्किंग को लेकर विवाद शुरू हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दुकानदारों ने तीनों को घेरकर बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि एक शिक्षक को बचाने आए उनके दो साथियों को भी दुकानदारों ने नहीं बख्शा। पीड़ितों ने गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है।

#चपट #पर #दकनदर #न #क #शकषक #क #पटई #VIDEO #सबह #बइक #चट #क #टरल #स #टकरई #शम #क #कर #द #मरपट #Betul #News
#चपट #पर #दकनदर #न #क #शकषक #क #पटई #VIDEO #सबह #बइक #चट #क #टरल #स #टकरई #शम #क #कर #द #मरपट #Betul #News

Source link