दो महीने से मेघदूत चौपाटी के व्यापारी अपना व्यापार शुरू करने का इंतजार कर रहे हैं। नगर निगम ने उन्हें दूसरी जगह देने का आश्वासन दिया, मगर अभी उन्हें जगह नहीं मिली। मेघदूत गार्डन के पास जहां वे चौपाटी लगाते थे, वहां भी उन्हें चौपाटी नहीं लगाने दी जा र
.
सब जगह से उम्मीद के दरवाजे बंद नजर आने पर व्यापारी आखिरकार सड़क पर धरना प्रदर्शन करने को बैठ गए। पिछले दो दिन से व्यापारियों का धरना प्रदर्शन जारी है। व्यापारियों के साथ उनके परिवार के लोग भी है। महिलाएं-बच्चे भी कड़ाके की ठंड में इसी इंतजार में है कि कोई तो उनकी बात सुनेगा और उनकी चौपाटी फिर से शुरू होगी, लेकिन ये इंतजार कब तक उन्हें करना पड़ेगा, इसका जवाब किसी के पास नहीं है।
हाथों में तख्तियां लिए कर रहे इंतजार मेघदूत गार्डन के समीप चौपाटी लगाने वाले दो दिन से शांतिपूर्ण धरना दे रहे है। दिन-रात लगातार महिलाएं-बच्चे और व्यापारी विद्युत पार्क के पास सड़क पर बैठे है। कड़ाके की ठंड में महिलाएं-बच्चे स्वेटर, शॉल, मफलर पहनकर इसी इंतजार में है कि कोई तो उनकी बात सुनेगा। तख्तियों पर लिखा चौपाटी हमारी रोजी रोटी का आधार है. इसे उजाड़ों मत…, आपका एक फैसला सैकड़ों परिवारों की जिंदगी बचा सकता है…, बच्चों की पढ़ाई और परिवार की खुशी चौपाटी पर निर्भर है…, हम संघर्षरत व्यापारी, आपकी मदद के हकदार है। जहां पर व्यापारी, महिलाएं-बच्चे धरना दे रहे है वहीं उन्होंने एक फ्लैक्स लगाया है जिस पर लिखा है चौपाड़ी उजड़ी तो घर उजड़ेंगे कृपया हमें बचा लें।
हाथों में तख्तियां लेकर मांगें पूरी होने का इंतजार करती महिलाएं-बच्चे।
ये है मेघदूत चौपाटी व्यापारी संघ की मांगें मेघदूत चौपाटी व्यापारी संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि उनकी आजीविका और छोटे व्यापार के भविष्य को लेकर गंभीर संकट पैदा हो गया है, इसे देखते हुए उन्होंने सरकार से कई मांगें की है इसमें –
अस्थाई दुकान लगाने की अनुमति – जब तक कोई स्थाई व्यवस्था नहीं होती, हमें मेघदूत गार्डन के समीप शारदा मठ के पास अपनी दुकानें लगाने की अनुमति दी जाए।
संर्पक और सुनवाई – क्या हमें अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए आत्मदाह जैसे कदम उठाने पड़ेंगे ? हमारी यह मांग है कि हमारी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और तत्काल समाधान निकाला जाए।
विकल्प की व्यवस्था – यदि यह संभव नहीं है, तो हमें मंगल सिटी के पास या किसी अन्य उचित स्थान पर दुकान लगाने की अनुमति दी जाए।
मुख्यमंत्री से अपील – हम मुख्यमंत्री से निवेदन करते है कि हमारी समस्याएं सुने और इस पर ध्यान देकर समाधान करें।
स्थाई व्यवस्था की मांग – हमारी रोजी-रोटी के लिए सरकार जल्द से जल्द दूसरी जगह पर बसाने की ठोस व्यवस्था करे।
सुविधाजनक स्थान और अवसर – हमें ऐसी जगह और सुविधाएं दी जाए जिससे हमारा व्यापार और आजीविका दोनों सुचारु रूप से चल सके।
व्यापार को बचाने की अपील – हमारे छोटे व्यवसाय को बंद होने से बचाया जाए और हमें काम करने का उचित अवसर दिया जाए।
समय पर समाधान और योजना – हमारी समस्याओं का समय पर समाधान निकालते हुए इसके लिए एक ठोस और स्पष्ठ योजना बनाई जाए।
सरकार और समाज से सहयोग की अपेक्षा – हमारी आजीविका बचाने में सरकार और समाज पूरा सहयोग करें।
व्यापारियों का संकल्प है हमारा संघ शांतिपूर्ण और कानूनन तरीकों से अपनी मांगें रखता है और सरकार से अपेक्षा करता है कि हमारी बात को समझा जाएगा।
मांगों को लेकर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करते चौपाटी के व्यापारी।
शिफ्ट कर दो या अनुमति दे दो मेघदूत चौपाटी व्यापारी संघ अध्यक्ष मनीष नरवरिया ने कहा कि हम पिछले दो महीने से परेशान है। हमें आश्वासन दिया था कि आपको कही न कही जगह दी जाएगी। कमिश्नर, महापौर, विधायक ने भी सपोट किया हमारे लिए, लेकिन आखरी में डिप्टी कमिश्नर लता अग्रवाल ने हमें कह दिया कि कहीं जगह नहीं दे पा रहे है। हमारी यहीं मांग है कि हमें कहीं शिफ्ट कर दिया जाए या हमें यहीं दुकान दी जाए, हम साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखेंगे।
हम बहुत परेशान है, मांगों के लिए सड़क पर बैठे है संघ के उपाध्यक्ष आनंद मिश्रा ने कहा मेघदूत चौपाटी के सभी व्यापारी दो दिन यहां धरने पर बैठे है। हम सभी प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से मिले। लेकिन हम थककर यहां बैठे है। दो महीने से हमारा व्यापार बंद पड़ा है। सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है।
सीएम को हम अपना ज्ञापन सौंप चुके है, लेकिन हमारी मांगों का निराकरण नहीं हुआ है। इसलिए हम शांतिपूर्ण रूप से धरना प्रदर्शन कर रहे है। हमारी सरकार से मांग है कि या तो हमें जगह दी जाए या यहीं पर दुकान लगाने की अनुमति दी जाए। हम सभी गरीब परिवार के लोग है, हम बहुत परेशान है। हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं था तो हम सड़क पर बैठकर सरकार से मांग कर रहे है।
#चपट #बचन #कड़क #क #ठड #म #बठ #वयपर #महलएबचच #हथ #म #तखतय #लए #कर #रह #मग #पर #हन #क #इतजर #बल #जगह #द #द #सहब #Indore #News
#चपट #बचन #कड़क #क #ठड #म #बठ #वयपर #महलएबचच #हथ #म #तखतय #लए #कर #रह #मग #पर #हन #क #इतजर #बल #जगह #द #द #सहब #Indore #News
Source link