छिंदवाड़ा एडिशनल एस पी ने 15 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है।
मंगलवार सुबह तकरीबन 7 बजे छिंदवाड़ा जिले के चौरई में यात्रियों से भरी बस पलट गई है। एक्सीडेंट में 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा चौरई के केंद्रीय विद्यालय के पास हुआ है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक यात्री बस में श्रद्धालु अयोध्या दर्शन कर लौट रहे
.
मौके पर चौरई पुलिस टीम रवाना हो चुकी है। 108 एम्बुलेंस वाहन द्वारा घायलों को सिविल अस्पताल या जिला अस्पताल रवाना कर दिया गया है।
छिंदवाड़ा एडिशनल एस पी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि जिस बस का एक्सीडेंट हुआ है वह छिंदवाड़ा की राहुल बस है, जो श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या दर्शन से लौट रही थी। हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं।
देखें घटना की तस्वीरें…
हादसे में बस अनियंत्रित होकर रोड से नीचे जा पहुंची।
बस हादसे में हुए घायल को मौके पर पहुंची एंबुलेंस से रवाना किया गया।
खबर लगातार अपडेट की जा रही है…
#चरई #म #कदरय #वदयलय #क #पस #यतर #बस #पलट #अयधय #दरशन #स #लट #रह #शरदधल #घयल #हए #मक #पर #पलस #और #एमबलस #रवन #Chhindwara #News
#चरई #म #कदरय #वदयलय #क #पस #यतर #बस #पलट #अयधय #दरशन #स #लट #रह #शरदधल #घयल #हए #मक #पर #पलस #और #एमबलस #रवन #Chhindwara #News
Source link