जबलपुर रेलवे स्टेशन पर बेंगलुरु – बरौनी छठ स्पेशल (06563) ट्रेन के इंजन में तोड़फोड़ की गई। ट्रेन के लेट होने से नाराज यात्रियों ने इंजन की केबिन का शीशा फोड़ डाला। अंदर घुसने की कोशिश की। दोनों लोको पायलट से गाली-गलौज की। लोको पायलट ने गेट लॉक कर खुद क
.
घटना रविवार की है। इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया है। रेलवे अधिकारियों ने वीडियो के आधार पर एक्शन लेने की बात कही है।
बताया जा रहा है कि ट्रेन नंबर 06563 पहले से ही 7 घंटे लेट चल रही थी। जबलपुर रेलवे स्टेशन से पहले आउटर पर इसे करीब 1 घंटे और खड़ा रखा गया। रविवार सुबह 5.30 बजे ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर – 5 पर पहुंची तो यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा।
लोको पायलट विद्यमाणि त्रिपाठी के मुताबिक, लोग इंजन के पास आकर गाली-गलौज करने लगे। वायरलेस के जरिए अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद हंगामा कर रहे यात्री भाग गए।
प्लेटफॉर्म खाली होने पर ट्रेन को स्टेशन पर लिया जबलपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मधुर का कहना है-
ट्रेन शुरू से ही बहुत लेट चल रही थी। जिस समय यह जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, तब पहले से ही सभी प्लेटफॉर्म भरे हुए थे। प्लेटफॉर्म खाली होने पर इस ट्रेन को लिया गया। यात्रियों का इस तरह से हंगामा करते हुए इंजन के अंदर घुसने की कोशिश करना ठीक नहीं है।
क्या है वीडियो में? वीडियो में यात्री ट्रेन के इंजन को घेरे हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ इंजन का गेट खोलकर अंदर घुसने की भी कोशिश करते हैं। इंजन की खिड़की का कांच भी टूटा हुआ नजर आ रहा है।
ट्रेन लेट होने के जिम्मेदार लोको पायलट नहीं होते बता दें, ट्रेन कभी भी लोको पायलट की वजह से लेट नहीं होती। ट्रेन के ट्रैक पर चलने के दौरान आने वाली समस्याएं भी इसके लिए जिम्मेदार हैं। लोको पायलट, सिर्फ कंट्रोलिंग सिस्टम से मिलने वाले कमांड को फॉलो करते हैं।
#छठ #सपशल #टरन #लट #हन #पर #इजन #क #शश #फड़ #जबलपर #रलव #सटशन #पर #पसजरस #न #लक #पयलट #क #गलय #द #Jabalpur #News
#छठ #सपशल #टरन #लट #हन #पर #इजन #क #शश #फड़ #जबलपर #रलव #सटशन #पर #पसजरस #न #लक #पयलट #क #गलय #द #Jabalpur #News
Source link