0

छतरपुर के गांव में मिला 10 फीट का अजगर, VIDEO: वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू, जंगल में छोड़ा – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ललौनी गांव में रविवार की शाम एक 10 फीट का अजगर आ गया था। जिसका वीडियो आज सोमवार को सामने आया है। वीडियो में कई लोग सांप को गड्ढे से निकालते नजर आ रहे है।

.

जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ललौनी गांव में रविवार की शाम 4 बजे एक अजगर सांप आ गया था। अजगर को देखकर गांव के लोगों ने फोन पर वन विभाग की टीम को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गांव वालों की मदद से एक खेत से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर सांप को सुरक्षित पकड़ लिया।

अजगर एक गड्ढे में घुस गया था, जिसे वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से गड्ढा खोदकर बाहर निकाला।

झनझन देवी जंगल में छोड़ा गया

वन विभाग की टीम सांप को पकड़कर महोबा रोड स्टेट वन विभाग ऑफिस ले गई। जहां से उसे महोबा रोड स्थित झनझन देवी जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। इस दौरान किसी को कोई जनहानि नहीं हुई। अजगर की लंबाई 10 फीट और वजन 20 किलोग्राम था।

सांप का रेस्क्यू करने वाले आकाश सिंह ने बताया कि रविवार की शाम में वन विभाग से कॉल आया था कि लालोनी गांव में अजगर सांप है। मैं मौके पर पहुंचा तो गांव के लोगों ने बताया कि गांव के पास एक खेत में सांप है। मैंने उसे सुरक्षित तरीके से पकड़ा और उसे महोबा रोड के वन विभाग ऑफिस ले गया। जहां से उसे वन विभाग की टीम और मैंने मिलकर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।

बीएस कोल वन रेंजर छतरपुर ने बताया कि देर रात लालोनी गांव में अजगर मिलने की सूचना मिली थी जिस पर टीम को भेजा गया था उसे पड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया था। इस दौरान किसी को कोई जानकारी नहीं हुई।

#छतरपर #क #गव #म #मल #फट #क #अजगर #VIDEO #वन #वभग #क #टम #न #कय #रसकय #जगल #म #छड #Chhatarpur #News
#छतरपर #क #गव #म #मल #फट #क #अजगर #VIDEO #वन #वभग #क #टम #न #कय #रसकय #जगल #म #छड #Chhatarpur #News

Source link