0

छतरपुर के बड़ामलहरा में हुई दो बाइक की टक्कर, हादसे में 3 युवकों की मौत

छतरपुर जिले के बड़ामलहरा थाना क्षेत्र में दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। घटना चरखरी खैरा तिराहे पर हुई, जहां दोनों बाइक तेज रफ्तार में आमने-सामने आईं और टकरा गईं।

By Prashant Pandey

Publish Date: Fri, 03 Jan 2025 11:20:44 AM (IST)

Updated Date: Fri, 03 Jan 2025 11:25:02 AM (IST)

HighLights

  1. हादसे में दो लोग हुए घायल, अस्पताल में इलाज जारी।
  2. छतरपुर में घने कोहरे के कारण बढ़ रहे हैं सड़क हादसे।
  3. समझाइश के बाद भी तेज रफ्तार में दौड़ रहे हैं वाहन।

नईदुनिया प्रतिनिधि, छतरपुर(Chhatarpur Accident)। छतरपुर जिले के बड़ामलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सड़वा के पास चरखरी खैरा तिराहे पर दो बाइक आमने-सामने तेज रफ्तार में आईं और टकरा गई। घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

दो लोगों को इलाज के लिए बड़ामलहरा अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए उन्हें देर रात जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। एक बाइक पर सवार पवन अहिरवार 21 साल निवासी धनगुवा, ऊदल अहिरवार उम्र 25 साल निवासी धनगुवा और राजेंद्र अहिरवार जा रहे थे। तभी सामने से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई।

दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल

naidunia_image

हादसे में पवन और ऊदल की मौत हो गई, राजेंद्र गंभीर रूप से घायल है। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों में से एक की मौत हो गई है। हादसे में जितेंद्र पुत्र भगवान दास मुंडा उम्र 38 साल सहित दो लोग घायल हैं। इनका उपचार जारी है।

शाम होते ही छा जाता है घना कोहरा

इस समय अंचल में शाम से ही घना कोहरा छा रहा है इस कारण तेज रफ्तार वाहनों के बीच टक्कर की घटनाएं सामने आ रही हैं। पुलिस की समझाइश के बाद भी लोग तेज रफ्तार में वाहन दौड़ा रहे हैं और हादसों का शिकार हो रहे हैं।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fchhatarpur-three-youths-killed-in-bike-collision-in-chhatarpurs-badamalhara-8374716
#छतरपर #क #बडमलहर #म #हई #द #बइक #क #टककर #हदस #म #यवक #क #मत