0

छतरपुर​​​​​​​ जलबिहार मेले में बुंदेली बैंड ने दी शानदार प्रस्तुतियां: आज रात भजन संध्या का होगा आयोजन, 29 को ऑल इंडिया मुशायरा – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर नगरपालिका, ऐतिहासिक मेला जलबिहार में प्रतिदिन रात के समय स्थानीय और बाहर से आए कलाकारों के रंगारंग कार्यक्रम आयोजित करा रही है। सातवें दिन शनिवार को बुंदेली बैंड और भजन प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में खनिज देव चौहान, कवि

.

कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में छतरपुर विधायक ललिता यादव और विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक पुष्पेन्द्र पाठक मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को पुष्प गुच्छ, सॉल और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। मंच का संचालन रामसिंह राय ने किया।

मेले में दुकानों और झूलों सहित विभिन्न बुंदेली व्यंजनों का भी आनंद लिया जा रहा है। रात्रि में रोशनी से जगमगाता मेला लोगों को अपनी ओर खींच रहा है।

आगामी कार्यक्रम- 27 अक्टूबर: भजन संध्या 28 अक्टूबर: अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 29 अक्टूबर: ऑल इंडिया मुशायरा

ये रहे उपस्थित- कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति सुरेन्द्र चौरसिया, उपाध्यक्ष विकेन्द्र बाजपेई, और अन्य गणमान्य नागरिकों के साथ बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे, जिनमें सुरेंद्र चौरसिया, वंदना बुंदेला, उर्मिला साहू, संदीप टिकरया, शंकर सोनी, लालू लालवानी, लखन राजपूत, अधिवक्ता विनोद दीक्षित, अधिवक्ता आलोक द्विवेदी, गणेश साहू, बलजीत कौर, कमल गुप्ता, सौरभ टिकरया, डॉ. बीएम चौरसिया, डॉ. बद्री पटेल, सीएमओ दिनेश तिवारी, पार्षदगण कुन्ती मुकेश सेन, रेखा सुनील वर्मा, दिलीप रैकवार, रामप्रसन्न शर्मा, नारायण सिंह, मंजू भार्गव शामिल थे।

#छतरपर #जलबहर #मल #म #बदल #बड #न #द #शनदर #परसततय #आज #रत #भजन #सधय #क #हग #आयजन #क #ऑल #इडय #मशयर #Chhatarpur #News
#छतरपर #जलबहर #मल #म #बदल #बड #न #द #शनदर #परसततय #आज #रत #भजन #सधय #क #हग #आयजन #क #ऑल #इडय #मशयर #Chhatarpur #News

Source link