0

छतरपुर पुलिस ने सैक्स रैकेट पकड़ा: मकान मालकिन सहित 6 लड़कियां और 2 लड़के गिरफ्तार, 70 लीटर अवैध शराब भी जब्त की – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में पुलिस ने रविवार शाम को एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। पुलिस ने 8 युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया। मौके से अवैध शराब भी बरामद की गई।

.

जानकारी के अनुसार शहर के विश्वनाथ कॉलोनी में रहने वाली संतोषी तिवारी के घर पर सिटी कोतवाली और महिला थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने संतोषी तिवारी सहित 6 लड़कियों और दो लड़कों को गिरफ्तार किया है। साथ ही तलाशी लेने 20 हजार रुपए कीमत की 70 लीटर अवैध शराब जब्त की।

पहले भी गिरफ्तार हो चुकी है महिला

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि संतोषी तिवारी को इससे पहले भी अनैतिक देह व्यापार के मामलों में कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पकड़ी गई युवतियों को महिला थाने ले जाकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

#छतरपर #पलस #न #सकस #रकट #पकड #मकन #मलकन #सहत6 #लड़कय #और #लड़क #गरफतर #लटर #अवध #शरब #भ #जबत #क #Chhatarpur #News
#छतरपर #पलस #न #सकस #रकट #पकड #मकन #मलकन #सहत6 #लड़कय #और #लड़क #गरफतर #लटर #अवध #शरब #भ #जबत #क #Chhatarpur #News

Source link